Dussehra Mahadev Puja Upay 2025: दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है। कहा जाता है कि इस दिन श्री राम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी। शास्त्रों में यह भी उल्लेख मिलता है कि भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले महादेव और मां दुर्गा की पूजा की थी इसीलिए शास्त्रों में वर्णित है कि जो साधक दशहरे के दिन शिवलिंग का पूजन करता है वह जीवन से नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सफलता और शांति प्राप्त करता है और आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय बताने वाले हैं।

दशहरे पर शिव पूजा का महत्व
दशहरा विजय का पर्व होता है। भगवान शिव को विजयईश्वर भी कहा जाता है। कहा जाता है कि दशहरे पर शिवजी का पूजन करने से जीवन से अहंकार, क्रोध, नकारात्मकता नष्ट हो जाती है। धर्म नीति और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा के लिए दशहरे पर महादेव की पूजा करना अत्यंत आवश्यक है। इस दिन यदि कोई व्यक्ति शिव आराधना करता है तो उसका जीवन भी विजय से परिपूर्ण हो जाता है और जीवन के हर मार्ग में सफलता मिलती है।
दशहरे पर इस प्रकार करें महादेव का पूजन
ग्रह दोष निवारण के लिए रुद्राभिषेक: यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष है तो दशहरे के दिन रुद्राभिषेक कराना अत्यंत लाभकारी होता है इसके मानसिक शांति मिलती है और परेशानियां दूर होती है।
शनि और राहु दोष शांति हेतु अभिषेक: यदि किसी जातक के कुंडली में शनि और राहु दोष है तो वह दशहरे के दिन शिवलिंग पर काले तिल और जल चढ़ाएं इससे साडेसाती का कोप भी शांत हो जाता है और राहु केतु की महादशा में भी राहत मिलती है।
और पढ़ें: इस दशहरे अवश्य खरीदें यह वस्तुएं और पाएं वास्तु से जुड़े शुभ संकेत
धन लाभ हेतु कनकधारा स्त्रोत: यदि कुंडली में धन भाव कमजोर है या जातक को लगातार नुकसान हो रहा है तो दशहरे की सुबह शिवलिंग पर दूध और शहद से अभिषेक कर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें इससे माता लक्ष्मी की प्राप्ति होती है
कुंवारी कन्याओं को वस्त्रदान: यदि कोई व्यक्ति अपनी कुंडली में गुरु और बृहस्पति की स्थिति को मजबूत करना चाहता है और जीवन के सब सुख पाना चाहता है तो दशहरे के दिन कन्याओं को वस्त्रफल और मिठाई दान करें।
विवाह बाधा दूर करने हेतु उपाय: यदि लंबे समय से किसी जातक का विवाह नहीं हो रहा है तो दशहरे के दिन सुबह शिवलिंग का अभिषेक दूध और शहद से करें और 7 कन्याओं को वस्त्रफल मिठाई इत्यादि दान करें इससे विवाह संबंधित बढ़ाएं दूर हो जाती हैं।