Haryana Election 2024 : हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में सभी चुनावी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बड़ा एलान किया है। जेजेपी ने हरियाणा का विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Election 2024) आम आदमी पार्टी के साथ लड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही पार्टी ने आप के सामने एक शर्त भी रखी है। अगर आप जेजेपी की शर्त को मानती है तो विधानसभा चुनाव में पार्टी आप के साथ गठबंधन कर सकती है।
AAP के साथ हरियाणा चुनाव लड़ेगी JJP (Haryana Election 2024)
हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने एलान किया है कि आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) लड़ेगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सशर्त आप के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। अगर अरविन्द केजरीवाल की पार्टी दुष्यंत चौटाला की शर्त मानते हैं तो हरियाणा विधानसभा चुनाव जेजेपी और आप एक साथ लड़ेंगी।
गठबंधन के लिए JJP ने रखी शर्त
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी के सामने शर्त रखी है। दुष्यंत चौटाला ने साफ किया है कि AAP इंडी गठबंधन का हिस्सा रहेगी और कांग्रेस के साथ चुनाव (Haryana Election 2024) लड़ेगी तो जेजेपी आप के साथ गठबंधन नहीं करेगी। क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा का दबदबा पहले से है। ऐसे जेजेपी आप का साथ पाकर अपना दबदबा बनाने की फिराक में है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में स्थाई सरकार बनाने के लिए जेजेपी कई दलों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है।
आप को करनी होगी पहल – दुष्यंत चौटाला (Haryana Election 2024)
जेजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी को ही पहल करनी होगी। क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि आप इंडिया गठबंधन से कभी अलग नहीं होगी। ऐसे में आप हरियाणा में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगी। अगर आप कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी है तो जेजेपी गठबंधन के लिए तैयार है।
एक सितंबर को JJP करेगी उम्मीदवारों का एलान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) में जजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी एक सितंबर को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक करेगी। जिसमें जजपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तरह पार्टी विधानसभा चुनावों में भी युवा उम्मीदवारों पर को टिकट वितरित करेगी। क्योंकि पार्टी चुनाव में युवाओं को साधने का प्रयास कर रही है। हाल ही में जेजेपी ने युवाओं को लेकर सिरसा में हुए इनसो के कार्यक्रम में अग्निवीरों को मुफ्त शिक्षा देने जैसी कई बड़ी घोषणाएं की है।
Also Read : Jammu Kashmir Assembly Election : JKAP ने कहा ‘हिन्दुओं की होगी घर वापसी’