विवाद में मामा ने धनुष से ऐसा तीर चलाया कि भांजे का सीना हो गया छल्ली, हो गई मौत

शहडोल। एमपी के शहडोल में एक मामा ने भांजे को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना में खास पहलू यह है कि हमलाबर मामा ने चाकू बंदूक नही बल्कि धनुष-बाण का उपयोग किया है। पुलिस के अनुसार यह घटना शहडोल जिले के रिमार गांव से सामने आ रही है। मृतक की पहचान दले बैगा के रूप में की गई है। आरोप है कि उसका मामा बिहारी बैगा ने धनुष से ऐसा तीर चलाया है कि भांजे का सीना चीरता बाण गहराई में जा धसा और भांजे के प्राणपखेरू उड़ गए। घटना के बाद से आरोपी मामा बिहारी बैगा फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शराब पीने के दौरान हुआ विवाद
शहडोल पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात मामा-भांजा के बीच यह विवाद शराब पीने के दौरान हुआ है। जंहा विवाद के बीच मामा धनुष और तीर लेकर पहुच गया और उसने तरकस से तीर चलाते हुए भांजे के सीने का निशाना बना दिया। ज्ञात हो कि आज भी आदिवासी क्षेत्रों के रहवासी पुराने समय के शस्त्रों का उपयोग कर रहे है। यही वजह है कि मामा ने भांजे पर धनुष और तीर का उपयोग करते हुए उसे मौत की नींद सुला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *