DUNKI Review Hindi: टिकट का पैसा बच जाएगा, डंकी मूवी रिव्यू पढ़ लो

Dunki Movie Review: शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की साल की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर भयंकर माहौल है लेकिन जब दर्शक फिल्म देखकर लौट रहे हैं तो उनके चेहरे निराशा से भरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

डंकी फिल्म रिव्यू: SRK और Rajkumar Hirani की पहली फिल्म Dunki, 21 दिसंबर को देश-विदेश के तमाम थिएटर्स में रिलीज हो गई. Shahrukh Khan के फैंस दीवानों की तरह सुबह के 6 बजे वाले शोज को भी देखने के लिए सिनेमाहॉल पहुंच गए. थिएटर्स में घुसने से पहले फैंस जितने एक्साइटेड थे, फिल्म देखकर लौटने के बाद उतने ही उदास भी नज़र आए. कुछ लोगों को Dunki अच्छी लगी तो कुछ को बहुत ही बेकार। लोगों ने कहा इतनी सुबह-सुबह इस फिल्म पर 200-250 खर्च करने से अच्छा पोहा-जलेबी खाकर ब्रेकफास्ट कर लेते। खैर अपन किसी के कहने पर नहीं जाएंगे। हम खुद आपको बताएंगे कैसी है शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी (Is Dunki Worth Watching)

डंकी मूवी रिव्यू

Dunki Film Review: डंकी की कहानी ऐसे दोस्तों की है जो अपना करियर सेट करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. लेकिन प्रॉब्लम यही है कि उन्हें VISA नहीं मिल रहा. इस दौरान वो कई VISA स्कैमर्स के चक्कर में फंस जाते हैं लेकिन अंत में उन्हें एक ही रास्ता मिलता है. Dunki Flight यानी एक देश से दूसरे देश में जाने का गैरकानूनी और खतरनाक रास्ता।

फिल्म शाहरुख़ की है इस लिए इसमें जबरदस्ती डांस-गाना दिखाया गया है. SRK की फिल्म में उनके बालों के लहराने का क्लोजअप शॉट न हो तो फिल्म पूरी ही नहीं हो सकती। यही तो मेकर्स के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है स्टार्स की डिमांड पर डांस-गाना करना पड़ता है.

खैर डंकी की स्टार कास्ट ने काम अच्छा किया, हमारी बातों में विश्वास करना मुश्किल है लेकिन डंकी में राजकुमार हिरानी वो दम नहीं भर पाए जो उन्होंने Sanju और 3 Idiots जैसी फिल्मों में ठूंस-ठूंस के भरा था. लोग कह रहे हैं कि SRK की Dunki से अच्छी तो उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म Zero थी.

ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ डंकी की बुराई कर रहे हैं. बहुत से दर्शकों को ये फिल्म धांसू लगी है. लोगों का मानना है कि डंकी का इंटरवेल ब्लॉक अमेजिंग है और ये एक मस्ट वाच फिल्म है जो दर्शकों को अच्छा और जरूरी सन्देश देती है.

फैंस का कहना है कि भले ही Dunki में विक्की कौशल का रोल बहुत कम है लेकिन उनकी और शाहरुख़ की केमेस्ट्री जबरदस्त है जो आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देगी।

डंकी देखें या नहीं

Is Dunki Worth Watching Or Not: फिल्म को लेकर नेगेटिव और पोसिटिव दोनों रिव्यू हमें मिले हैं. कुछ को ये अमेजिंग लग रही तो किसी को पकाऊ। सबसे जरूरी बात जो हम आपको ईमानदारी से कह रहे, Dunki का VFX आपको निराश कर देगा। वहीं जोक्स और ह्यूमर के मामले में भी ये फिल्म आपको कहीं-कहीं गुदगुदाती है तो कहीं-कहीं जोक्स भी मजा नहीं दिला पाते।

Dunki Public Review

 

Dunki Hit Or Flop

भाई शाहरुख़ खान की पिक्चर है, जिन्होंने इस साल दो सबसे बड़ी बाजाफाड़ कमाई वाली फ़िल्में दी हैं Pathaan और Jawan. इन दोनों फिल्मों की कहानी भी कोई एक्सट्राऑडिनारी नहीं थीं लेकिन भयंकर कमाई हुई. तो डंकी का भी ब्लॉकबस्टर होना लगभग तय है.

Dunki First Day Collection

Dunki Opning Day Collection: डंकी के पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाएं तो ये फिल्म पहले दिन 50-60 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है.

Dunki Vs Salaar

अब 22 दिसंबर को प्रभास स्टारर और प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार रिलीज होगी। तब शुरू होगा असली खेला। ऐसा कहा जा रहा है कि सालार, डंकी को जिन्दा निगल लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *