Site icon SHABD SANCHI

Dunki Drop 1: SRK की डंकी का पहला टीजर देखा! दूसरा कब रिलीज होगा?

Dunki Drop 1 Review

Dunki Drop 1 Review

Dunki Teaser Review: शाहरुख़ खान स्टारर और राजकुमार हिरानी डायरेक्शनल फिल्म डंकी का पहला टीजर (Dunki Drop 1) रिलीज हो गया. Dunki के निर्देशक Rajkumar Hirani हैं, तो इस फिल्म में लव, ह्यूमर और नाच-गाना तो होना तय ही था लेकिन इस फिल्म का USP है इसकी कहानी जो पहले टीजर को देखने के बाद जबरजस्त समझ में आती है. ऐसा लगता है कि Shahrukh Khan, Pathaan और Jawan के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक मारने वाले हैं. SRK फैंस के लिए सबसे धांसू न्यूज़ तो ये ह कि Dunki के दो टीजर रिलीज होंगे। पहला Dunki Drop 1 जिसे आपने किंग खान के बर्थडे के दिन देख लिया और दूसरा ‘Dunki Drop 2’ कुछ ही दिनों में रिलीज हो जाएगा।

डंकी टीजर रिव्यू

Dunki Drop 1 Review: डंकी का टीजर शुरू होता है एक गाने से और रेगिस्तान में बॉर्डर क्रॉस कर रहे चंद लोगों से, जिन्हे एक अफगानी बंदूकधारी टाइप का स्नाइपर निशाने में लिए हुए है. इसके बाद शुरू होती है फिल्म के मेन कैरेक्टर्स का इंट्रोडक्शन। जिसे देखकर समझ आता है कि ये सभी लोग मिडल क्लास हैं लेकिन इनके सपने हाई प्रोफाइल। सभी को अपनी जिंदगी सुधारने के लिए विदेश जाना है और वे इसी जिद पर अड़े हैं चाहे किसी को अपनी दादी की झूठी कसम भी क्यों न खानी पड़े. टीजर देखकर अंदाजा हो जाता है कि फिल्म के किरदारों को विदेश जाना है लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है फिर भी अपने सपने को पूरा करने के लिए सभी गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस करने का प्लान बना रहे हैं. खैर ये बात तो फिल्म की टाइटल ‘Dunki’ से ही पता चल जाती है.

अब टीजर देखो

Dunki Drop 1 | Shah Rukh Khan | Rajkumar Hirani | Taapsee | Vicky | Boman | 21st Dec 2023

Dunki में SRK का नाम है हार्डी (SRK As Hardy) और फिल्म की हीरोइन है तापसी पन्नू जिनके किरदार का नाम है मनु, इन दोनों के अलावा इस फिल्म में विक्की कौशल भी हैं जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. टीजर आने से पहले इस बात की खबर किसी तो थी ही नहीं। Vicky Kaushal इस फिल्म में Sukhi नाम के स्टूडेंट का रोल कर रहे हैं.

Dunki का मतलब क्या है

Meaning Of Dunki In Hindi: बहुत से लोग Dunki और Donkey में कन्फ़्युजिया गए हैं. एक डंकी (Donkey) होता है यानी गधा और दूसरा होता है डंकी (Dunki) जिसका पूरा सेंटेंस है Dunki Flight. ‘डंकी फ्लाइट’ का मतलब होता है ‘एक देश से दूसरे देश के बॉर्डर का अवैध रास्ता’ इस फिल्म में शाहरुख़ और उनके साथी विदेश जाने के लिए यही कांड कर रहे हैं.

Dunki Drop 2 कब आएगा?

Dunki Drop 1 देखने के बाद अब फैंस जल्द से जल्द Dunki Drop 2 देखना चाहते हैं. अब डंकी का दूसरा टीजर (Dunki 2nd Teaser) कब रिलीज होगा कोई डेट फाइनल नहीं है लेकिन इतना तो पता है कि होगा तो नवंबर के मिड तक क्योंकि Dunki Trailer भी तो रिलीज होना है. रही बात फिल्म रिलीज की तो Dunki का Prashanth Neel डायरेक्शनल और Prabhas स्टारर Salaar के साथ क्लैश होगा इस बीच Hollywood की DCU की मच अवेटेड फिल्म Aquaman भी रिलीज होगी, बड़ा बवाल मचेगा। तीनों फ़िल्में 21-22 दिसंबर के बीच रिलीज होंगी। लेकिन अपने को क्या? अपन तो बस तीनों धांसू फिल्मों का मजा लेते हुए क्रिसमस मनाएंगे।

Exit mobile version