Dunki Day 1 Box Office Collection in Hindi: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर (Dunki Release Date) को सिनेमाघरों में एंट्री कर चुकी है. एसआरके की डंकी का क्लैश प्रभास की सालार (Salaar vs Dunki) से हुआ है. यह दोनों फिल्म बॉक्सऑफिस पर इस साल का सबसे बड़ा क्लैश है. वैसे तो शाहरुख खान की फिल्मों के लिए 2023 काफी अच्छा रहा है. साथ ही जवान (Shahrukh Khan Jawan) और पठान (Pathaan) जैसी फिल्मों ने तो काफी रिकॉर्ड भी तोड़े। इस फिल्म का क्रेज फैंस पर जितना ज्यादा रिलीज़ से पहले था, उतना ही वे रिलीज़ होने के बाद निराश होते हुए नज़र आएं हैं. ये बात फिल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki First Day Box Office Collection) को देखते हुए कही जा रही है.
वहीं, सालार 22 दिसंबर 2023 (Salaar Release Date) को बॉक्सऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। हालांकि, फैंस की तरफ से इस फिल्म को डंकी से बेहतर रिस्पांस मिलता नज़र आ रहा है.
Also Read: https://shabdsanchi.com/dunki-review-hindi-you-will-save-ticket-money-read-dunki-movie-review/
Dunki Opening Day Box Office Collection
डंकी शाहरुख खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 30 करोड़ रूपए रहा है. वहीं, 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई फिल्म पठान (Pathaan Release Date) ने बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ रूपए (Pathaan Box Office Collection) की कमाई की. जबकि, 7 सितम्बर 2023 को रिलीज़ हुई जवान (Jawan Release Date) ने 75 करोड़ (Jawan Box Office Collection) की कमाई की थी. हालांकि, 120 करोड़ के बजट में बनी डंकी का डे वन कलेक्शन सिर्फ 30 करोड़ फैंस के लिए काफी निराश करने वाला कलेक्शन है. ऐसे में कहा जा सकता है कि साल की शुरुवात तो बाजा फाड़ हुई लेकिन साल के अंत में फिल्म पिट गई.
डंकी की कहानी क्या है?
Story Of Dunki: डंकी एक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है, जो डंकी-फ्लाइट के कांसेप्ट पर बनाई गई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लीड रोल में शारुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर है जिसमें चारों दोस्तों का सपना लंदन जाने का रहता है. इस फिल्म में ऑडियंस को ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन सब देखने को मिलेगा। यानि की ये फिल्म एक बंपर पैकेज के साथ रिलीज़ होने वाली है.