Dulquer Salmaan: भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे में से एक नाम है दुलकर सलमान, dulquer salmaan सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बन चुके हैं। दुलक़र सलमान मलयालम सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं। इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग, चार्मिंग पर्सनालिटी और स्क्रिप्ट की समझ से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है ।चाहे सनी देओल द्वारा निर्देशित चुप जैसी थ्रिलर फिल्म हो या सीता रामम जैसी रोमांटिक क्लासिक दुलकर ने हर किरदार में जान डाल दी है।

मलयालम सिनेमा में हिट होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री
बात करें दुलक़र सलमान के करियर की शुरुआत की तो 2012 में उनकी सेकंड शो (second show) मूवी रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई मलयालम मूवीज में बेहतरीन भूमिका निभाई। इनकी उस्ताद होटल, बेंगलुरु डेज़ (bangalore days), चार्ली (charlie) जैसी फ़िल्में दर्शकों और क्रिटिक्स को बेहद पसंद आई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 2018 में कदम रखा और इरफान खान के साथ फिल्म कारवां मूवी में काम किया (karwaan irfan khan)। इस मूवी के बाद उन्होंने सोनम कपूर के साथ द जोया फैक्टर (the zoya factor) में भी काम किया। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में उन्हें ‘चुप- रिवेंज आफ आर्टिस्ट्स’ मूवी के बारे में सराहा गया और इसके बाद दुलक़र सलमान की लोकप्रियता बॉलीवुड में बनती ही चली गई।
दुलकर सलमान नेट वर्थ और लाइफस्टाइल (dulquer salmaan net worth)
दुलक़र सलमान की कुल संपत्ति की यदि बात करें तो इनकी नेटवर्थ 80 से 90 करोड रुपए की बताई जा रही है। उनकी आय के प्रमुख स्रोत फिल्मों के द्वारा होने वाली कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस wayfarer films और अन्य बिजनेस इन्वेस्टमेंट है। दुलक़ार सलमान कारों के बेहद शौकीन है। इनके पास लग्जरी कार का एक कलेक्शन है। साथ ही दुलक़र सलमान को परिवार के साथ छुट्टियों पर जाना भी बेहद पसंद है। आए दिन उनकी एब्रॉड ट्रेवल की पोस्ट सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।
और पढ़ें: स्मृति ईरानी का 2000 पर एपिसोड से लेकर 14 लाख पर एपिसोड का सफर
दुलक़ार सलमान एक ऐसी पर्सनालिटी है जिनको लेकर ना आज तक कोई कॉन्ट्रोवर्सी हुई है और ना ही कोई अफेयर की चर्चा सामने आई है। वे शुरुआत से ही करियर को लेकर काफी सीरियस रहे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की और उसके बाद हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद उन्होंने UAE में नौकरी भी की।
इसके बाद उन्होंने ऑटोमोबाइल बिजनेस भी खोला और फिल्मों में आने का फैसला किया। 2011 में उन्होंने अमल सूफिया (dulquer salmaan wife) नाम की एक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर से लव मैरिज कर ली। हालांकि उनकी बीवी कैमरा पर्सन नहीं है परंतु वे हर महत्वपूर्ण इवेंट में उनके साथ दिखाई देती है। 2017 में दुलक़ार सलमान को बेटी हुई और दुलक़र सलमान अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।