Site icon SHABD SANCHI

‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म बनाएंगे कारण जौहर!

bollywood-emtertainment-news

bollywood-emtertainment-news

कारण जौहर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे फ्रेंचाइज कल्चर पर बात की, इस दौरान उन्होंने Dulhaniya Franchise के तीसरे पार्ट बनाने की बात कही

आइए जानते हैं सिनेमा से जुडी तमाम खबरें:

#’Tiger 3′ में इमरान हाशमी का नया पोस्टर आया सामने

16 अक्टूबर को ट्रेलर रिलीज़ के बाद Tiger3 से एक नया पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में Emraan Hashmi इंटेंस लुक में हाथ में ऑटोमेटिक बन्दुक लिए नज़र आ रहे हैं. Emraan Hashmi ‘टाइगर 3’ में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज़ होगी।

‘दुल्हनिया’ फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म बनाएंगे करण जौहर!

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बॉलीवुड में चल रही फ्रेंचाइज़ कल्चर पर बात कि और कहा- हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और बद्री की दुल्हनिया’ के बाद एक और दुल्हनिया फिल्म बनाना चाहते हैं.

करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पहला पोस्टर आया सामने

Kareena Kapoor की आने वाली फिल्म ‘The Buckingham Murders’ का पहला पोस्टर आ गया है. इस पोस्टर में करीना को दो पुलिस वालों ने पकड़ा हुआ है और वो खुद को छुड़वाने की कोशिश कर रही हैं. इस फिल्म को Hansal Mehta ने डायरेक्ट किया है.

मराठी फिल्म ‘गडकरी’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये एक मराठी फिल्म है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में इसका ट्रेलर लांच किया। 27 अक्टूबर को को यह फिल्म रिलीज़ होगी।

थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

Thalapathy Vijay की फिल्म ‘Leo’ बहुत सरे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनने जा रही है. ट्रेड Sacnilk के अनुसार ‘Leo’ दुनिया भर में पहले ही दिन 130 करोड़ की कमाई करने जा रही है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘जवान’ के नाम था. शाहरुख़ खान की फिल्म ने पहले ही दिन 129 करोड़ रूपए का वर्ल्डवाइड कनेक्शन किया। वहीं ‘पठान’ दुनिया भर में 100 करोड़ की ओपनिंग के साथ खुली थी.

‘Tiger 3’ में इमरान हाशमी अपने किरदार को लेकर ये कहा

Tiger 3 में अपने किरदार के बारे में इमरान हाशमी ने एक मीडिया चैनल को बताया कि आतिश (Emran Hashmi) टाइगर को ख़त्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने ने ये भी बताया कि इसमें उनका किरदार हिंदी सिनेमा के दूसरे विलेन से अलग है.

Exit mobile version