Site icon SHABD SANCHI

MP: वन विभाग की लापरवाही से बाघ का शिकार बन गया किसान

balaghat new

balaghat new

Balaghat News: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम लोग रोज की तरह सुबह पांच बजे खेत में काम करने गए थे। लगभग छह बजे बाघ ने पीछे से 45 वर्षीय प्रकाश पाने पर हमला कर दिया। हम लोग चिल्लाते हुए वहां से भागे। लोगों ने देखा कि बाघ प्रकाश को जबड़े में दबाकर घसीटते हुए खेत की ओर ले गया और बैठ गया। वन विभाग की लापरवाही के चलते हमारे साथी की मौत हो गई।

MP News in Hindi: शनिवार सुबह बालाघाट के कटंगी रेंज में खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बाघ उसके शरीर का निचला हिस्सा खा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम लोग रोज की तरह सुबह पांच बजे खेत में काम करने गए थे। लगभग छह बजे बाघ ने पीछे से 45 वर्षीय प्रकाश पाने पर हमला कर दिया। हम लोग चिल्लाते हुए वहां से भागे। थोड़ी दूर जाकर हमने पत्थर फेंककर बाघ को भगाने की कोशिश करते रहे। तब तक बाघ उसे अपना शिकार बना चुका था।

हम लोगों ने देखा कि बाघ प्रकाश को जबड़े में दबाकर घसीटते हुए खेत की ओर ले गया और बैठ गया। इस बीच वह दो बार दहाड़ा भी। घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए वन चौकी का घेराव कर दिया।

वन विभाग को पहले ही आगाह किया था

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग एक हफ्ते पहले से वन विभाग के अफसरों को बताया था कि हमारे खेतों में बाघ घूम रहा है। इसके बाद भी अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया। वन विभाग की लापरवाही के चलते हमारे साथी की मौत हो गई। इससे पहले भी बाघ के हमले से कई मौतें हो चुकी हैं।

पुलिस ने दी समझाइश

कटंगी थाना प्रभारी कौशल सूर्या ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर एसडीएम, वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद हैं। रेंजर बाबूलाल ने बताया कि तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा निवासी प्रकाश पाने के शरीर पर कई जगह गहरे निशान हैं। जांघ के पास का हिस्सा बाघ खा गया है।

Exit mobile version