Site icon SHABD SANCHI

Rewa: गांव में रोड की समस्या, चारपाई में लिटाकर मरीज को पार कराया मार्ग

rewa sohagi

rewa sohagi

Due to lack of road in Rewa, the patient was taken to the hospital on a cot: वायरल वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल दी है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में पगडंडी मार्ग पूरी तरह से दलदल बन जाता है. खेत में काम करते समय अचानक सोहागी गांव निवासी नरेश हरिजन की तबीयत ख़राब हो गई. उनके पेट में तेज दर्द होने लगा. जब उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई तो वाहन पगडंडी में फंसने लगे. इसके बाद मरीज को चारपाई में लिटाकर 1 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया.

Due to lack of road in Rewa, the patient was taken to the hospital on a cot: सरकार जहां एक तरफ विकास कार्यों के कसीदे जनता के सामने पढ़ती है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी पोल खुलती दिखाई देने लगती है. ऐसा ही एक अचंभित करने वाला मामला रीवा जिले के सोहागी क्षेत्र से आया है जहां खराब सड़क की वजह से एक मरीज घंटों तक परेशान होता रहा. ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता नहीं होने की वजह से लोगों ने चारपाई पर लिटाकर मरीज को 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर पक्की सड़क तक पहुंचाया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल दी है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में पगडंडी मार्ग पूरी तरह से दलदल बन जाता है. खेत में काम करते समय अचानक सोहागी गांव निवासी नरेश हरिजन की तबीयत ख़राब हो गई. उनके पेट में तेज दर्द होने लगा. जब उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई तो वाहन पगडंडी में फंसने लगे. इसके बाद मरीज को चारपाई में लिटाकर 1 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का मार्ग इतना ख़राब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो जाता है. यदि किसी को तत्काल इलाज की जरूरत हो तो ऐसी स्थिति में अस्पताल पहुंचने में कई घंटे लग जाते हैं. पूरे मामले पर जब त्योंथर जनपद सीईओ राहुल पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोहागी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो बहुत ही दुखद है.

जिस जगह का वीडियो वायरल हुआ है वहां हमें सुदूर मार्ग स्वीकृत करना है. लेकिन कारणवश जिला पंचायत से स्वीकृति नहीं मिल पाई है. लगभग एक किमी का रास्ता पूरी तरह से कीचड़युक्त है. जिससे लोगों को निकलने में काफी कठिनाई होती है. हम प्रयास करेंगे कि बरसात के बाद स्वीकृत मिलने पर जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाए. ताकि लोगों को असुविधा न हो.

Exit mobile version