Site icon SHABD SANCHI

Shyam Sundar Sharma : अनुशासनहीनता के कारण बसपा ने श्याम सुंदर शर्मा को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

Shyam Sundar Sharma : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मथुरा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री श्यामसुंदर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। खबरों के मुताबिक शर्मा पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के चलते की गई है। आपको बता दें कि श्यामसुंदर शर्मा उत्तर प्रदेश की कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री का पद संभाल चुके हैं। श्यामसुंदर शर्मा के राजनीतिक कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बसपा से पहले वह कांग्रेस, कांग्रेस (तिवारी), लोकतांत्रिक कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।

अनुशासनहीनता के चलते की गई कार्रवाई। Shyam Sundar Sharma

बसपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट से 8 बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री श्यामसुंदर शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और हरियाणा चुनाव में अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम ने मीडिया को बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि श्यामसुंदर शर्मा को अनुशासनहीनता के लिए कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ।

कौन हैं पंडित श्याम सुंदर शर्मा

श्याम सुंदर शर्मा ने 1989 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर मांट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने पहला ही चुनाव जीत लिया। इसके बाद 1991 और 1993 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने। लगातार चुनाव जीतने के बाद 2012 में वह रालोद के जयंत चौधरी से चुनाव हार गए। बाद में जयंत चौधरी के सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में श्याम सुंदर शर्मा ने जीत दर्ज की। श्यामसुंदर शर्मा मायावती, कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

शर्मा जयंत चौधरी से चुनाव हार गए। Shyam Sundar Sharma

करदम ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। आपको बता दें कि शर्मा मथुरा की मांट विधानसभा सीट से 1989 से 2017 तक कुल 8 बार विधायक चुने गए। वह वर्ष 2012 में मांट से विधायक का चुनाव सिर्फ एक बार मथुरा के तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी से हारे थे, लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद उसी वर्ष हुए उपचुनाव में शर्मा फिर से जीत गए। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश चौधरी से हार गए।

Readd Also : NTA Exam Calendar 2025: कब जारी होगी JEE Main, NEET और CUET परीक्षा 2025 की डेट? NTA ने की नई वेबसाइट लॉच

Exit mobile version