नशेड़ी युवक के कार से कोहराम, एक ही झटके में उड़ा दिए 4 वाहन

इंदौर। एमपी के महानगर इंदौर की सड़क पर नशे में ध्रुत एक 4 पहिया वाहन चला रहे युवक ने कोहराम मचा दिया। यह घटना पलसिया क्षेत्र में गुरूवार के रात की है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाली कार का चालक शुभम चौरसिया है। लोगो का कहना था कि युवक नशे में ध्रुत था और वह 4 वाहनों को एक ही झटकें में टक्कर मारते हुए खुद भी घायल हो गया। स्थानिय लोगो की मदद से युवक को कार से बाहर निकाला गया।

प्रसूता के वाहन को भी मारी टक्कर

दुर्घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि नशेड़ी युवक ने पहले एक कार को टक्कर मारी, इसके बाद एक पैसेंजर ऑटो और एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नही नशेड़ी युवक की बेकाबू कार ने एक प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसता के वाहन को भी टक्कर मारी थी, हांलाकि वे जल्द ही अस्पताल चले गए। वही हादसे में घायल हुए नशेड़ी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने जब्त किया कार

इस हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई और हादसा करित कार को जब्त कर लिया है। पूरे मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि नशा करके वाहन चलाते हुए इस तरह की दुर्घटना कोई पहली बार नही है। इसके पूर्व भी ऐसे हादसे सामने आते रहे है। नशेड़ी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई न होने के चलते इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *