पुलिस से बचने एंबुलेंस से नशीली दवाइयों की तस्करी, शहडोल में चार आरोपी गिरफ्तार

Drug trafficking by ambulance

Drug trafficking by ambulance: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एम्बुलेंस के जरिये नशीले इंजेक्शन के तस्करी की वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी नशीले इंजेक्शन की खेप को भोपाल से ट्रेन के जरिए उमरिया लेकर आए थे। इसके बाद यहां से 108 एम्बुलेंस से पड़ोसी जिले शहडोल ले जा रहे थे। दरअसल आरोपियों ने तस्करी का यह तरीका पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए अपनाया था।

ऐसे हो रही थी एंबुलेंस से तस्करी
पुलिस के मुताबिक शहडोल जिले के कल्याणपुर निवासी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय नशीले इंजेक्श की खेप ट्रेन के जरिये भोपाल से शहडोल आ रहे थे। पुलिस की नज़रों से बचने के लिए बेहद चालाकी के साथ तस्करी कर रहे थे। आरोपियों ने नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग को शहडोल से पहले ही उमरिया जिले के पाली के समीप मुदरिया रेलवे स्टेशन पर उतार लिए। जहां प्लानिंग के तहत पहले से ही चालक विजय केवट 108 एंबुलेंस लेकर उनके इंतजार में खड़ा था। इसके बाद तीनों नशे की खेप के साथ 108 एंबुलेंस में सवार होकर शहडोल जा रहे थे। लेकिन आकाशवाणी के पास शहडोल पुलिस ने उन्हें रोक लिया। एंबुलेंस की तलाशी ली, तो उसमें से नशीले इंजेक्शनों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने 255 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। बतादें कि ये इंजेक्शन बिक्री के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। इस मामले में शहडोल पुलिस ने आरोपी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय सहित 108 एम्बुलेंस के चालक विजय केवट को गिरफ्तार कर लिया है।

शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एम्बुलेंस से नशीले इंजेक्शन की खेप ले जा रहे थे। 255 नग इंजेक्शन बरामद किए गये है। साथ ही 108 एंबुलेंस भी जब्त कर ली गई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *