Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: ड्रग माफिया विजय साहू की 2 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, रीवा-कटनी में बनाई थी प्रॉपर्टी

Drug mafia

Drug mafia

Drug mafia’s property worth Rs 2 crore frozen in Rewa: रीवा। विंध्य क्षेत्र के कुख्यात कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची की 2 करोड़ 2 लाख रुपये की अचल संपत्ति को रीवा पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। 2007 से नशे की तस्करी में सक्रिय साहू पर रीवा जिले में 17 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह 2018 से 2025 तक विंध्य में ड्रग माफिया के रूप में उभरा। वर्तमान में वह जेल में बंद है।

मुंबई सफेमा कोर्ट का आदेश
चोरहटा थाना प्रभारी ने विभिन्न विभागों के सहयोग से दस्तावेज और सबूत जुटाकर मुंबई की सफेमा (SAFEMA) कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोर्ट ने नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश जारी किया। फ्रीज की गई संपत्तियां रीवा और कटनी में हैं, जो आरोपी, उसकी पत्नी और साले के नाम पर दर्ज हैं।

रीवा जोन में पहली कार्रवाई
सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय ने बताया कि रीवा जोन में यह पहली बार है जब किसी ड्रग तस्कर की संपत्ति फ्रीज की गई है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबारियों के हौसले तोड़ेगी और युवाओं को नशे के रास्ते से दूर रहने की चेतावनी देगी। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल जेल की सजा, बल्कि अवैध संपत्ति जब्ती का भी संदेश देता है।

नशा तस्करों को कड़ा संदेश
पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के लिए कड़ा संदेश है। अब न सिर्फ गिरफ्तारी होगी, बल्कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इससे नशा तस्करी में कमी आने की उम्मीद है।

Exit mobile version