Site icon SHABD SANCHI

रीवा में नशे से जुड़े कारोबारियों ने दो युवकों पर किया प्राणघातक हमला

drug dealers attacked two youths fatally In Rewa

drug dealers attacked two youths fatally In Rewa

drug dealers attacked two youths fatally In Rewa: मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के ग्राम पताई में बीती रात शराब कंपनी में काम करने वाले दो युवकों पर नशे से जुड़े कारोबारियों ने प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर हालत में SGMH में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जबकि दूसरे युवक का उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं इस मामले में पुलिसकर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध है। घटना के संबंध में घायल मनोज पटेल निवासी ग्राम कुजवा के परिजनों ने बताया कि लौर शराब दुकान में मनोज काम करता है। बीती रात तकरीबन 2 बजे वह अपने एक अन्य साथी के साथ जा रहा था। इसी दौरान उन्हें नशीले कप सिरप की खेप ले जाते युवक दिखे, जिनका मनोज ने पीछा करते हुए डायल 100 पुलिस को सूचना दी इसी दौरान नशे के कारोबारियों ने मनोज सहित उसके साथी को रोक लिया और उनके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया।

Exit mobile version