Site icon SHABD SANCHI

इंदौर में पकड़ाया रीवा का रहने वाला नशे का सौदागर

Drug dealer from Rewa arrested in Indore

Drug dealer from Rewa arrested in Indore

Drug dealer from Rewa arrested in Indore: नए साल के मौके पर इंदौर पुलिस ने होटलों, रेस्टोरेंट्स, बार और पब में नजर बनाये हुए थी। टीम को तुलसी नगर निपानिया में होटल मिडलैंड इन होटल में ड्रग्स की सूचना मिली। टीम ने यहां दबिश दी और तुलसी नगर निवासी भारत चौरसिया को पकड़ा। रीवा जिले का रहने वाला भारत पिछले तीन महीने से हाेटल में केयर टेकर का काम कर रहा था। इसके पहले वह शहर की कई होटलों में पिछले तीन साल में काम कर चुका है और नशा करने का आदी है।

सूचना पर क्राइम ब्रांच ने बजरंग नगर निवासी योगेश लड़इया को भी पकड़ा। वह पेशे से BHMS होम्योपैथ डॉक्टर है और ड्रग्स का आदी है। दोनों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजा, तीन मोबाइल फोन सहित 5 लाख 57 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।

Exit mobile version