Site icon SHABD SANCHI

रीवा में ड्रोन क्रांति का आगमन: APSU में ड्रोन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ, मिलेंगे रोजगार के अवसर

Drone Training Institute inaugurated at APSU Rewa

Drone Training Institute inaugurated at APSU Rewa

Drone Training Institute inaugurated at APSU Rewa: रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (एपीएसयू) के एमबीए भवन में पिनाकशक्ति फ्लैपवन एविएशन ड्रोन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह इंस्टीट्यूट ड्रोन ऑपरेशन की उन्नत ट्रेनिंग के साथ-साथ कोर्स पूरा करने पर डीजीसीए-अनुमोदित प्रमाणित लाइसेंस प्रदान करेगा, जो विंध्य क्षेत्र को भविष्य की क्रांतिकारी तकनीक से जोड़ने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सेना, कृषि, रेस्क्यू मिशन से लेकर एंटरटेनमेंट तक ड्रोन्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रीवा में इसकी स्थापना से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी, और योजना है कि यह केंद्र ड्रोन ट्रेनिंग तक सीमित न रहे बल्कि ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग तथा डिफेंस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट स्थापित कर प्रदेश का पहला ऐसा एकीकृत प्लांट बने।

इसे भी पढ़ें : मैहर में निकली एशिया की सबसे विशाल चूनर यात्रा, शारदा माता को हुई समर्पित, एशिया बुक ऑफ द रिकॉर्ड्स में दर्ज

पिनाकशक्ति फ्लैपवन एविएशन, जो भारत की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों में शुमार है, ड्रोन पायलट ट्रेनिंग से लेकर रॉकेट एवं मिसाइल विकास तक की विशेषज्ञता रखती है। एपीएसयू के सहयोग से संचालित यह इंस्टीट्यूट डीजीसीए-अलाइन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स पर आधारित है, जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षक युवाओं को व्यावहारिक कौशल प्रदान करेंगे। मैनेजर सौरभ सुमन पांडेय ने बताया, “हमारा उद्देश्य विंध्य को एयरोस्पेस हब बनाना है। यहां ट्रेनिंग के बाद युवा न केवल लाइसेंस प्राप्त करेंगे, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में रोजगार के अवसर भी हासिल करेंगे। यह मध्य प्रदेश के लिए ड्रोन तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।” उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने उद्घाटन समारोह में कहा कि राज्य सरकार ऐसी पहलों को प्रोत्साहित करेगी, ताकि विंध्य क्षेत्र तकनीकी रूप से सशक्त बने। आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति, स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट या विश्वविद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version