Site icon SHABD SANCHI

Drone attack on Russia: यूक्रेन का रूस पर 9/11 जैसा हमला

Drone attack on Russia: यूक्रेन ने रूस पर 9 /11 जैसा हमला किया है। यूक्रेन की सेना ने कजान की 6 इमारतों पर ड्रोन से हमला किया . हमले के बाद पूरे इलाकें में अफरातफरी मच गई .

यह भी पढ़े :Lado Protsahan Yojana : अब राजस्थान में बेटी पैदा होते ही बनेगी लखपति, जाने क्या है Rajasthan की Lado Protsahan Yojana !

यूक्रेन लगातार रूस के शहरों पर बम बरसा रहा है. अमेरिकी मदद और विनाशकारी मिसाइलों के इस्तेमाल की बाइडेन प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद यूक्रेन और ज्यादा घातक हो गया है. खबरों के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है. यूक्रेन सेना ने कजान की 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

6 इमारतों पर ड्रोन अटैक

शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ , यूक्रेनी सेना ने करीब 8 ड्रोन से करीब 6 दुकानों को निशाना बनाया है . यूक्रेन लगातार रूस के शहरों पर बम बरसा रहा है. अमेरिकी मदद और विनाशकारी मिसाइलों के इस्तेमाल की बाइडेन प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद यूक्रेन और ज्यादा घातक हो गया है. खबरों के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है. यूक्रेन सेना ने कजान की 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

कहां -कहां हुआ हमला ?

आपको बता दे कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ड्रोन्स ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा ज़ेटकिन स्ट्रीट, युकोज़िंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पॉज़ित्सिया की इमारतों को निशाना बनाया. दो और ड्रोन ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया है.

इन हमलों से अभी तक किसी हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया की हमले वाले क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को निकाल लिया गया है.

रूस पर है सबकी नजर

हमले के बाद हमले के बाद रूस के तातारस्तान रीजन की सरकार ने ऐलान किया कि अगले दो दिनों के लिए राज्य में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएंगे. सरकार ने ये कदम सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लिया गया है. इस फैसले से लग रहा है कि रूस यूक्रेन की हमला करने की शक्ति को हल्के में नहीं ले रहा है और उसके आगे भी ऐसे हमलों का डर है. हालांकि रूस हमेशा से कहता आया है कि वे हर हमले का मुहतोड़ जवाब देगा. अब देखना होगा रूस इस हमले की प्रतिक्रिया में क्या करेगा.

Exit mobile version