DRM conducted surprise inspection of Rewa railway station: रीवा रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल डिवीजनल रेलवे मैनेजर रीवा-जबलपुर शटल से रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
उन्होंने निरीक्षण के बीच मीडिया से चर्चा करते हुए रीवा-गोविंदगढ़ रेल लाइन मार्च के अंत तक शुरू करने की बात कही है। बता दें कि रीवा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर प्लेटफॉर्म में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन में साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने की भी नसीहत दी। निरीक्षण के बाद डीआरएम शटल से पुनः जबलपुर की ओर रवाना हो गए।