रीवा। नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ रीवा पुलिस ने एक्शन लेते हुए वाहन चालकों की जांच की है। जिसमें शराब का सेवन करके वाहन ड्राइविंग करते हुए चालक पाए गए है। रीवा की ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 6 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करके दस्तावेज न्यायालय में पेस किए है।
ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि शराब का सेवन करके वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ न्यायालन ने 10-10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। तो वही पुलिस वाहन चालकों को समझाइस दी है कि वे दुबारा नशा करके वाहन न चलाए।
आधा सैकड़ा वाहनों की जांच
यातायात पुलिस रीवा ने गत रात्रि तकरीबन आधा सैकड़ा वाहनों की जांच की है। जिसमें 6 बड़े वाहन चालक नशा करके वाहन चलाते हुए पुलिस के हाथ लगे है। पुलिस का कहना है कि नशा के खिलाफ इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी।
नशा भी दुर्घटना का होते है कारण
दरअसल नशा के शैकिन अक्सर नशा करने के बाद भी वाहन दौड़ाते है। उनका यह शौक हादसों का कारण बन जाता है। इससे वाहन चालक न सिर्फ दुर्घटना के शिकार हो जाते है बल्कि दूसरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। पुलिस इस तरह की जांच करके नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ एक्शन ले रही है तो ऐसे चालकों के खिलाफ जुर्माना भी किया जा रहा है।