Jhansi News: व्यापारी राजेंद्र कुमार गुप्ता (70) प्रेमगंज के निवासी हैं। वे बुंदेलखंड गैस एजेंसी के मालिक हैं। उनके बेटे मनीष गुप्ता ने बताया कि 17 मई की शाम को उनके पिता राजेंद्र कुमार घर से घूमने के लि ए हीरोज ग्राउंड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे प्रेमगंज में जैन डेयरी के पास पहुंचे, तो UP-93 एएफ 5100 नंबर की फॉर्च्यूनर पहले से खड़ी थी। पिता फॉर्च्यूनर के पास से निकले, तो ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को बैक करते हुए पिता को टक्कर मार दी।
Businessman Climbing Fortuner: झांसी में फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने एक बिजनेसमैन को बुरी तरह रौंद डाला। पहले उन्हें 20 फीट दूर तक घसीटा, फिर बैक करते हुए पूरी कार उनके ऊपर से निकाल दी। जब व्यापारी ने चिल्लाया, तो आरोपी ने गाली देते हुए दोबारा उसके ऊपर फॉर्च्यूनर चढ़ा दी। बिजनेसमैन की चीखें सुनकर आसपास के लोग भागकर वहां पहुंचे और किसी तरह कार को रुकवाया और बिजनेसमैन को फॉर्च्यूनर के नीचे से निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, बिजनेसमैन की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना 17 मई की है, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार 23 मई को सामने आया। वीडियो देखकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। यह पूरी घटना सीपरी बाजार थाना के जैन डेयरी के पास की है।
फॉर्चूनर ड्राइवर ने 20 फीट तक घसीटा
व्यापारी राजेंद्र कुमार गुप्ता (70) प्रेमगंज के निवासी हैं। वे बुंदेलखंड गैस एजेंसी के मालिक हैं। उनके बेटे मनीष गुप्ता ने बताया कि 17 मई की शाम को उनके पिता राजेंद्र कुमार घर से घूमने के लि ए हीरोज ग्राउंड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे प्रेमगंज में जैन डेयरी के पास पहुंचे, तो UP-93 एएफ 5100 नंबर की फॉर्च्यूनर पहले से खड़ी थी। पिता फॉर्च्यूनर के पास से निकले, तो ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को बैक करते हुए पिता को टक्कर मार दी।
पिता जब चिल्लाए तो ड्राइवर ने एक बार फॉर्च्यूनर रोकी, लेकिन कुछ ही पल में वह फॉर्च्यूनर बैक करने लगा। ड्राइवर पिता को फॉर्च्यूनर से घसीटते हुए लगभग 20 फीट दूर ले गया। फिर उसने फॉर्च्यूनर पिता के ऊपर चढ़ा दी। पिता चिल्लाए, तो आरोपी ने गाली देते हुए दोबारा उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। हादसा देख वहां मौजूद लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर के पास पहुंचे। दरवाजा खोलकर उसको नीचे उतारा, इसके बाद पिता को बाहर निकाला।
6 दिन से ICU में भर्ती हैं राजेंद्र गुप्ता
हादसे में व्यापारी राजेंद्र कुमार गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गए हैं. आसपास के लोगों ने उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया। बेटे का कहना है कि 6 दिनों से पिता निजी अस्पताल के ICU में एडमिट हैं। गुरुवार 23 मई को शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
जान से मारने की नीयत से आरोपी ड्राइवर ने चढ़ाई फॉर्च्यूनर
बेटे मनीष गुप्ता ने कहा कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से फॉर्च्यूनर चढ़ाई। पहले पुलिस हत्या की कोशिश में केस दर्ज करने की बात कहती रही, लेकिन बाद में साधारण धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मैं जब थाने में गया, तो मुझसे दस्तखत कराने के लिए बोला गया। मैंने पहले FIR की कॉपी दिखाने के लिए कहा, तो मुझसे आनाकानी करने लगे। बाद में FIR दिखाई तो उसमें साधारण धाराएं लगी थीं। तब मैंने साइन करने से मना कर दिया। शुक्रवार 24 मई को SSP और DIG से मिलकर मैं अपनी बात रखूंगा।
किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ केस
बेटे की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 279, 337, 338 और 504 के तहत केस दर्ज किया है। सीपरी बाजार थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि घायल व्यापारी के बेटे ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट कर पिता को घायल करने की शिकायत की थी। उसी के आधार पर केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार 23 मई की देर रात लगभग 12:15 बजे ग्वालियर रोड पर जीआईसी के पास से फॉर्च्यूनर को बरामद किया गया। आरोपी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। अब नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि फार्च्यूनर किसी बड़े व्यापारी की है।
इसे भी पढ़ें-छपरा चुनावी हिंसा मामले में राबड़ी आवास पहुंची SIT