Site icon SHABD SANCHI

सर्दियों में पानी कम पीने से चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत: जाने कितना पानी पीना है जरुरी!

Tips To Stay Hydrated In Winter

Tips To Stay Hydrated In Winter

Tips To Stay Hydrated In Winter: सर्दी का मौसम आते ही ज्यादातर लोग पानी पीना लगभग भूल जाते हैं। ठंड लगने की वजह से प्यास कम लगती है, गला भी कम सूखता है, इसलिए दिन भर में एक-दो गिलास से ज्यादा पानी मुश्किल से जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही लापरवाही आपकी किडनी और दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है? डॉक्टर्स की सलाह है — सर्दी में भले ही प्यास न लगे, लेकिन शरीर को पानी की जरूरत कम नहीं होती। एक छोटी सी लापरवाही आपको बड़ी बीमारी दे सकती है। आइये जानते हैं की शर्दियों में कितना पानी पीना सही रहेगा।

रोज कितना पानी पीना चाहिए सर्दियों में?

गर्मियों में जहां 3-4 लीटर पानी आसानी से पी लिया जाता है, वहीं सर्दियों में शरीर को कम से कम 2-2.5 लीटर (लगभग 8-10 गिलास) पानी की जरूरत होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में पसीना कम आता है, इसलिए लोग समझते हैं कि पानी की जरूरत भी कम हो गई, जबकि सच इसके उलट है।

कम पानी पीने से क्या-क्या खतरे हैं?

सर्दियों में हाइड्रेट रहने के सरल उपाय

Exit mobile version