Dream of Money Lost: सपने आना बहुत ही आम घटना होती है। जब कभी हम गहरी नींद में जाते हैं तब हमारा अवचेतन मन हमें एक अनोखी यात्रा पर लेकर जाता है। हालांकि स्वप्न शास्त्र(swapna shastra) के अनुसार हमारा अवचेतन मन भविष्य की घटनाएं देख लेता है। ऐसे में हमें सतर्क करने के लिए ही कुछ सपना दिखाता है ताकि हम इन सपनों को लेकर सावधान हो जाए। इन्हीं बातों का वर्णन स्वप्न शास्त्र में किया गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप कुछ विशेष स्वप्न देखते हैं तो यह धन हानि से जुड़े होते हैं आईए जानते हैं इन सपनों को डिकोड करने का तरीका

कौनसे सपने करते है धन हानि की तरफ इशारा (dream of wealth loss)
स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है। ऐसे में यदि आप कुछ विशेष सपनों को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि भविष्य में आपको जल्द ही धन की हानि होने वाली है। आज हम इसी प्रकार के सपनों पर चर्चा करेंगे जहां हम बताएंगे कि किस प्रकार के सपनों का अर्थ धन हानि से जुड़ा होता है और आपको कैसे उनके बारे में जानते हुए सतर्क हो जाना चाहिए।
धन हानि से जुड़े हुए कुछ विशेष स्वप्न
सपने में चोर डाकू लुटेरे का देखना: यदि आप सपने में चोर डाकू या लुटेरा देखते हैं या ऐसा कुछ देखते हैं जहां आपसे कोई आपकी कीमती वस्तु छीन रहा है या चुरा (sapne mein daku dekhna) रहा है तो इसका मतलब भविष्य में जल्द ही आपको कोई बड़ी हानि हो सकती है। यह हानी धन हानि भी हो सकती है अथवा मानहानि भी हो सकती है।
सपने में किसी दीवार या मकान को गिरते हुए देखना: यदि आपने सपने में किसी दीवार या मकान को गिरते हुए देख लिया तो इसका अर्थ धन हानि से जुड़ा होता है। मतलब नजदीक की भविष्य में आप पर कोई बड़ा संकट आने वाला है।यह संकट आर्थिक संकट से जुड़ा हुआ हो सकता है।
और पढ़ें: Tulsi Ki Jad Ke Fayde: पर्स में रखें तुलसी की जड़ और देखे चमत्कार
सपने में कटा हुआ या सुखा हुआ पेड़ देखना: यदि आपने अपने सपने में कटा हुआ या सुखा हुआ पेड़ देखा है या फिर ऐसी भूमि देखी है जहां पर पेड़ कटे( dream of dry tree) हुए पड़े हैं तो यह भी धन हानि का बड़ा संकेत माना जाता है।
सपने में बंजर भूमि देखना: यदि आपने अपने सपने में बंजर भूमि देख ली है जहां किसी प्रकार की कोई हरियाली नहीं है तब भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह सपना धन हानि का संकेत माना जाता है।
सपने में रेगिस्तान देखना: यदि आप अपने आप को किसी सपने में मरुस्थल(dream of dessert) में देख रहे हैं या आपके सपने में रेत दिखाई देती है तो इसका मतलब भविष्य में आपको बड़ी धन हानि होने वाली है और ऐसे में आपको सतर्क होना जरूरी है।