Site icon SHABD SANCHI

Dream11 की पैरेंट कंपनी ने लॉन्च किया Dream Money App, अब सिर्फ ₹10 से कर सकेंगे निवेश

Dream Money App

Dream Money App

Dream Money App: भारत में हाल ही में लागू हुए ऑनलाइन गेमिंग बन के बाद कंपनियां नए बिजनेस मॉडल की तलाश कर रही है इसी बीच Dream11 की पेरेंट company dream sports ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने लिए एक नया फाइनेंशियल प्रोडक्ट Dream Money App स्कूल लॉन्च कर दिया है या अप खास तौर पर ऐसे छोटे निवेश करने वाले लोगों और युवाओं के लिए तैयार किया गया है जो कम राशि में भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं।

Dream Money App

क्या है Dream Money App?

Dream Money App एक डिजिटल पर्सनल प्लेटफार्म होता है जहां उपयोग करने वाले लोग आसानी से गोल्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इस कंपनी का कहना है कि यह ऐप उन लोगों को ध्यान में रखकर खास तौर से बनाया गया है जो पारंपरिक तरीके से निवेश के साधनों में भरोसा रखते हैं लेकिन ऑनलाइन और छोटे अमाउंट से ही शुरुआत करना चाहते हैं।

निवेश की सुविधा सिर्फ ₹10 से

अगर इस ऐप की सबसे खास बात बताई जाए तो आपको इसमें डिजिटल गोल्ड निवेश का ऑप्शन मिलता है जो कि केवल मात्र ₹10 से शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा उपयोग करने वाले लोग चाहे तो रोजाना या मासिक आधार पर इस एप्लीकेशन में SIP (Systematic Investment Plan) सेटअप कर सकते हैं इतना ही नहीं फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा भी सिर्फ ₹1000 से आपको उपलब्ध मिलेगी और निवेश करने वाले लोगों के द्वारा किसी भी समय पैसा निकाला जा सकेगा।

साझेदारी और बैंकिंग सपोर्ट

Dream Money App को लेकर ड्रीम sports ने कई तरह के छोटे-छोटे फाइनेंस बैंक और NBFCs के साथ साझेदारी शुरू की है।Suryoday Small Finance Bank, Shivalik SFB और Shriram Finance जैसी संस्थाएँ इन फाइनेंस बैंकों में शामिल है वही डिजिटल गोल्ड निवेश के लिए कंपनी ने Augmont Goldtech के साथ अपना हाथ मिलाया है।

और पढ़ें: Starlink India: भारत में लॉन्च, कीमत, स्पीड और क्या उम्मीद करें

रणनीतिक बदलाव

Dream11 के करोड़ों उपयोगकर्ता पहले से ही इस प्लेटफार्म पर सक्रिय तौर से मौजूद हैं गेमिंग बन होने के बाद कंपनी के ध्यान अब इन्हीं यूजर्स को फाइनेंशियल सेवाएं देने पर है यह कदम न केवल Dream Sports के लिए एक नया फाइनेंशियल ऑप्शन खुलेगा बल्कि उसे फिनटेक इंडस्ट्री के तौर पर एक मजबूत पहचान भी देगा।

Dream Money App का लॉन्च Dream Sports के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है अब तक गेमिंग के क्षेत्र में सक्रिय रह गई इस कंपनी के द्वारा फाइनेंशियल सेक्टर में भी कदम रखा जा चुका है। छोटे निवेशकों के लिए यह बदलाव बेहद उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इसमें कम राशि में भी सुरक्षित निवेश करने की सुविधा दी जा रही है।

Exit mobile version