Site icon SHABD SANCHI

MP: सिंगरौली में चोरी हो गई नाली, नगर निगम को खबर तक नहीं

singrauli new

singrauli new

Singrauli: मामला अगस्त 2023 का है, जब नाली निर्माण का टेंडर निकाला गया। महाकाल ब्रदर्स जयनगर को निर्माण का काम दिया गया। उपयंत्री द्वारा माप पुस्तिका में काम का मूल्यांकन दर्ज किया गया। निगम के स्टाफ ने नाली के सामने खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई। 4 मार्च 2024 को ठेकेदार को इसका पूरा भुगतान कर दिया गया।

MP News in Hindi: अभी तक आपने गाड़ियों की चोरी या घर और दुकान में चोरी होते सुना होगा लेकिन नाली गायब होते शायद ही सुना होगा सिंगरौली से बड़ा घोटाला सामने आया है जहां नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36, जयनगर में 16.35 लाख रुपए की नाली का निर्माण केवल कागजों में हुआ। नगर निगम द्वारा इस काम के लिए 18.72 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया।

अगस्त 2023 टेंडर निकाला गया था टेंडर

मामला अगस्त 2023 का है, जब नाली निर्माण का टेंडर निकाला गया। महाकाल ब्रदर्स जयनगर को निर्माण का काम दिया गया। उपयंत्री द्वारा माप पुस्तिका में काम का मूल्यांकन दर्ज किया गया। निगम के स्टाफ ने नाली के सामने खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई। 4 मार्च 2024 को ठेकेदार को इसका पूरा भुगतान कर दिया गया।

400 मीटर लंबी नाली कागज में बन गई

वासियों ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि उनके घर के सामने नाली बनी है। लेकिन वास्तव में वहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। 400 मीटर लंबी नाली का निर्माण केवल कागजों में ही रहा।

नहीं मिली नाली

नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ने वार्ड का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि मौके पर कोई नाली नहीं मिली। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला काफी चौंकाने वाला है क्योंकि अभी तक चोरी की घटनाएं घरों, दुकानों और वाहनों तक सीमित थीं, लेकिन अब पूरी नाली ही गायब हो गई।

Exit mobile version