रीवा। जिले के नव नियुक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी की कुर्सी डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने सम्हाल लिया है। उन्होने गुरूवार को कार्यालय में पहुच कर पद्रभार ग्रहण करने के साथ ही कार्यालय का निरिक्षण करके जानकारी लिए और फिर स्वास्थ सेवाओं को लेकर बैठक किए है। पद्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि शहरी और ग्रामीण स्वास्थ सेवाओं को अच्छा बनाना और सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करना ही प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि जिसकी पदस्थापना जहां पर है वह वही काम करे और दवाओं का वितरण समेत अन्य प्रमुख कार्यो पर प्रयास किया जाएगा।
ऐसे हुई नियुक्ति
ज्ञात हो कि पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा था। अब शासन ने ऑर्थाेपेडिक विशेषज्ञ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय, रीवा में पदस्थ करते हुए उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्यप्रदेश द्वारा 7 जनवरी 2026 को जारी आदेश के तहत डॉ. यत्नेश त्रिपाठी की शासकीय श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा में प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सीएमएचओ कार्यालय के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश दिए थें।
अनुभवी अधिकारी के रूप में पहचाने जाते है डॉ. यत्नेश
डॉ. यलेश त्रिपाठी की नियुक्ति को जिले के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय से चिकित्सकीय सेवाओं के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं। डॉ. यत्नेश त्रिपाठी अब जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन और ग्रामीण-शहरी चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
