MP: डॉ. रोहिणी ने कहा ‘बसपा सुप्रीमो बनना चाहता था चंद्रशेखर रावण’

MP News

Dr. Rohini Ghavri and Chandrashekhar Azad Controversy: इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि वे जल्द ही ‘सच्चाई’ उजागर करेंगी और अपने सबूतों को AI या फर्जी साबित करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगी।

Dr. Rohini Ghavri and Chandrashekhar Azad Controversy: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण पर इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को अपनी दो अलग-अलग पोस्ट में रोहिणी ने दावा किया कि वह जल्द ही कुछ “सच्चाई” सामने लाएंगी। उन्होंने चुनौती दी कि उनके सबूतों को कोई AI या फर्जी साबित करके दिखाए, तो वह 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगी।

सोशल मीडिया पर खुली चुनौती

डॉ. रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल मैं जो सच्चाई सामने लाऊंगी, उसे AI या फर्जी साबित करने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम। पूरी कोशिश कर लें, सच नहीं छिपेगा। फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि एक “गंदे आदमी” ने बसपा सुप्रीमो मायावती और कांशीराम के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाए। रोहिणी पहले भी चंद्रशेखर पर कई बार निशाना साध चुकी हैं।

“चंद्रशेखर बसपा सुप्रीमो बनना चाहता था”

डॉ. रोहिणी ने स्पष्ट किया कि उनकी पोस्ट चंद्रशेखर आजाद को लक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने मायावती और स्वर्गीय कांशीराम के रिश्ते पर अनुचित टिप्पणियां कीं और उनकी “गंदी सोच” को उजागर करने के लिए उनके पास वीडियो सबूत हैं। रोहिणी ने दावा किया, “चंद्रशेखर ने अपनी आजाद पार्टी का बसपा में विलय कर खुद सुप्रीमो बनने की कोशिश की। मैं जल्द ही सबूत पेश करूंगी।”

1000 महिलाओं की गैंग तैयार

जनपावर मिशन की प्रमुख डॉ. रोहिणी ने बताया कि वह “धोखेबाजों से लड़ने और स्वाभिमान की रक्षा” के लिए 1000 महिलाओं का समूह तैयार कर रही हैं। उन्होंने अन्य महिलाओं से इस अभियान में शामिल होने की अपील की।

पहले भी दे चुकी हैं सुसाइड की धमकी

यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी ने इस तरह की चेतावनी दी हो। पहले भी वह X पर सुसाइड की धमकी दे चुकी हैं। तब उन्होंने 4 घंटे में तीन पोस्ट किए थे, जिसमें एक में चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर साझा कर उन्हें अपना जीवन बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने “जहर खाने” की बात कही और पीएम मोदी व पीएमओ को टैग कर अपनी लाश भारत न लाने की बात लिखी थी।

क्या है दोनों के बीच का विवाद

इंदौर के बीमा अस्पताल में सफाईकर्मी की बेटी डॉ. रोहिणी घावरी 2019 में उच्च शिक्षा के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं। वहां उनकी मुलाकात चंद्रशेखर से हुई और दोनों कथित तौर पर तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। तीन महीने पहले रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज की। वर्तमान में रोहिणी स्विट्जरलैंड में नौकरी के साथ-साथ अपना एनजीओ चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *