रीवा के डॉ. रघुराज किशोर तिवारी बने ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूरे विंध्य क्षेत्र में हर्षोल्लास

national president of ABVP

Dr. Raghuraj Kishore Tiwari of Rewa became the national president of ABVP: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने डॉ. रघुराज किशोर तिवारी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. तिवारी रीवा के कृषि महाविद्यालय में प्राध्यापक हैं और मध्य प्रदेश से पहली बार ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। छात्र जीवन से ही ABVP से जुड़े डॉ. तिवारी ने प्रांत अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष रीवा से बनने पर पूरे विंध्य क्षेत्र में हर्षोल्लास है।

नियुक्ति की घोषणा के साथ ही डॉ. तिवारी के आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।डॉ. तिवारी ने कहा, “यह जिम्मेदारी ABVP के मूल्यों को और मजबूत करने की होगी। शिक्षा, राष्ट्रवाद और छात्र हित सर्वोपरि रहेंगे।” रीवा सहित पूरे मध्य प्रदेश में यह नियुक्ति ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। विंध्य से पहली बार बने ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रघुराज किशोर तिवारी 28 नवंबर से पदभार संभालेंगे।

इस दौरान ‘शब्द सांची’ ने उनसे सीधी चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश में राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए अधिवेशन में बात रखेंगे। साथ ही सरकार से वार्ता कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में कॉलेजों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के रिक्त पद भरने की जरूरत है। इस दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काम करेगा, जिससे छात्रों को बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *