Dr Niraj Pathak Murder Case, Chemistry Professor Mamta Pathak Chhatarpur News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छतरपुर की केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक (Chemistry Professor Mamta Pathak) को पति डॉ. नीरज पाठक की हत्या (Dr Niraj Pathak Murder) का दोषी पाए जाने पर MP हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 97 पन्नों के फैसले में लोअर कोर्ट का फैसला बरकरार रखा गया.
Dr Niraj Pathak Murder Case
साल 2022 में सरकारी डॉक्टर नीरज पाठक का मर्डर हुआ था. सामने आया था कि नीरज पाठक का पत्नी ममता के साथ लंबे समय से कुछ विवाद चल रहा था. नीरज पाठक की अचानक उनके घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी उनकी पत्नी प्रोफेसर ममता पाठक को बनाया था। इसके बाद प्रोफेसर अपना केस खुद लड़ा था। इनके कोर्ट की पेशी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।