Dr Babasaheb Ambedkar Mahaparinirvan Diwas 6 December | राजधानी भोपाल में बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पण किए। संविधान के निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि आज देश भर में बनाई जा रही है भोपाल में भी बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहब की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया और साथ ही उन्होंने बताया कि आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की श्रद्धांजलि पर मेरे श्रद्धा सुमन अर्पित किए, बाबासाहेब अंबेडकर ने इस देश का संविधान बनाया और हम सभी इस संविधान के पद चिन्हों पर चल रहे हैं।
खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री के बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि कृषि मंत्री को विभाग के बारे में ज्ञान नहीं है, कृषि मंत्री झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं, कृषि मंत्री को करप्शन और भ्रष्टाचार की लत लग गई है ,कांग्रेस पार्टी कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है । निर्मला सप्रे पर बोले कि आज नहीं तो कल निर्मला सप्रे को इस्तीफा दे देना चाहिए उनका सम्मान बचेगा, अन्यथा उनको तो हटना ही है, हम तो निर्मला सप्रे को हटाकर ही मानेंगे, और चुनाव लड़कर ही रहेंगे और जीत कर ही रहेंगे।
दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- आज की राजनीति जातपात पर केंद्रित
निर्दलीय विधायक कमलेश डोडियार पर जीतू पटवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान होना शर्मनाक बात है, मैं सभी विधायकों को पत्र लिखूंगा और कहूंगा कि अब तो मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान नहीं हो रहा है,जनप्रतिनिधियों का बार-बार अपमान होना यानी लगभग राजनीतिक रूप से उसे वोट का अपमान होना तो में इसकी निंदा करता हूं, विधायकों से प्रार्थना करता हूं कि सदन काम चल रहा है तो आपकी ताकत कमजोर हो रही है, सदन में आप बात नहीं उठा पा रहे तो आपको पंगु बनाया जा रहा है, सदन पुरा चलना चाहिए, प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए जो अधिकारियों ने बंद कर दिया है।
नर्मदापुरम में हो रहे रीजनल कॉन्क्लेव इंडस्ट्री को लेकर बोले की मुख्यमंत्री जी को श्वेत पत्र लाना चाहिए आर्थिक स्थितिपर, श्वेत पत्र लाना चाहिए कितना खर्च किया गया, मैं मानता हूं की सबसे बड़ी कर्जदार हम हो गए, किसान हमारा कर्जदार हो गया, मध्य प्रदेश में हर तरह का करप्शनबढ़ गया, यहां पर असुरक्षित है नागरिक, मुख्यमंत्री के प्रयास सब अधूरे दिखते हैं कम दिखते हैं, यह इवेंट करके अपने आप को व्यस्त रखते हैं, प्रदेश का नुकसान हो रहा है, 16 तारीख को कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के 1 साल का हिसाब मांगेगी, सड़क पर भी विधानसभा में भी हिसाब मांगेंगे।