Dr Ambedkar Nagar Kota New Delhi Express Train Time Table In Hindi | डॉ. अंबेडकर जयंती पर मध्य प्रदेश को डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस (Dr Ambedkar Nagar Kota New Delhi Express Train) की सौगात प्राप्त हुई है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश की राजधानी दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा की इससे एमपी के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी तथा यात्रियों को सुगम, सुविधाजनक और किफायती यात्रा प्राप्त हो सकेगी।
एमपी को राजधानी दिल्ली से मिलेगी कनेक्टिविटी
सीएम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर नगर कोटा नई दिल्ली एक्सप्रेस की सौगात प्रदेश को अभूतपूर्व गति से प्राप्त हुई है, जिसकी कल्पना नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि उज्जैनवासियों को भी इस रेल सेवा से सुविधाजनक समय पर राजधानी दिल्ली से कनेक्टिविटी मिलेगी। सीएम ने बताया कि एक लाख 4 हजार करोड रुपए की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश में चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: रीवा में जुटेगे गांव के जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में होगा पंच-सरपंचों का सम्मेलन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज डॉ अंबेडकर नगर कोटा नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी उपस्थित थीं।
Dr Ambedkar Nagar Kota New Delhi Express Train Time Table
Dr Ambedkar Nagar Kota New Delhi Express Train Time Table | एक्सप्रेस क्रमांक 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी और 848 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवस और इंदौर के रास्ते डॉ अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। एक्सप्रेस क्रमांक 20155 प्रतिदिन डॉ अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।