Site icon SHABD SANCHI

Digital Voter Card Download करना हुआ आसान, फटाफट ऐसे डाउनलोड करें Bihar Voter ID List PDF

digital voter id card

digital voter id card

Bihar Voter ID List PDF, Bihar Voter ID List 2003: बिहार में चुनाव नज़दीक आ गए हैं ऐसे में मतदाताओं की सुविधा और वोटिंग में गड़बड़ी न हो इस लिए बिहार में एक योजना बनाई गयी हैं जिसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देते हुए बताया की बिहार की जनता के लिए एक अभियान चलाया गया है जिसमें अब बिहार में 1 अगस्त से‘विशेष संवीक्षा अभियान’ (Special Intensive Revision-SIR) की शुरुआत की जा रही है।

जिसमें अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को डॉक्यूमेंट्स के फॉर्म में ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आइए अपने वोटर आईडी कार्ड को डॉक्यूमेंट्स फॉर्म में प्राप्त करने के Step by Step तरीके के बारे में जानते हैं।

क्यों चलाई गयी Online Voter ID प्राप्त करने की योजना

Special Intensive Revision-SIR: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया की बिहार के सभी 38 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) द्वारा यह सूची प्रकाशित की जाएगी। ऐसा मतदाताओं की सुविधा जिसमे सभी योग्य नागरिकों का नाम बिना किसी गलती के साथ मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

यह भी पढ़ें; Bihar Jeevika Bharti 2025: 2747 पदों पर बंपर भर्ती, ₹432000 तक मिलेगी SALARY, 18 अगस्त है LAST DATE

उन्होंने बताया की ऐसा पुनरीक्षण अभियान 2003 में भी बिहार में चलाया गया था. मतदाताओं की पहली सूचि 8 अगस्त को जारी की गयी थी. यदि सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटियां हो तो उसे 1 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक के बिच सुधर करवा सकते हैं.

कैसे प्राप्त करे ऑनलाइन PDF डाक्यूमेंट्स | Bihar Voter ID List PDF

आइये जानते हैं वोटर आई डी कार्ड ऑनलाइन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में प्राप्त करने के तरीके के बारे में

Exit mobile version