Site icon SHABD SANCHI

Whatsapp से मिनटों में डाउनलोड करें Aadhar Card, जानिए Easy Steps

Download Aadhar Card in minutes from Whatsapp

Download Aadhar Card in minutes from Whatsapp

MyGov Helpdesk: आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक है, जिसका उपयोग सरकारी कामों , बैंकिंग से जुड़े हुए काम और रोजमर्रा के कई छोटे बड़े कामों में होता है। लेकिन अक्सर लोग आधारकार्ड अपने साथ नहीं रखते हैं, या फिर रखना भूल जाते हैं. लेकिन अब आधारकार्ड को बिना पर्स में रखे आप अपना आधारकार्ड कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आप इसे व्हाट्सएप के जरिए आसानी से कभी भी और कहीं भी डाउनलोड कर सकते हैं। वो भी कुछ इजी स्टेप्स को फोल्ल्व करते हुए। अब MyGov Helpdesk चैटबॉट की मदद से बिना किसी अतिरिक्त ऐप के आधार कार्ड डाउनलोड करना संभव है। आइए जानते हैं इसे डाउनलोड करने के सरल स्टेप्स

Whatsapp से आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए किस चीज़ की जरुरत पड़ेगी

Whatsapp से आधार कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:

Whatsapp से आधारकार्ड डाउनलोड करते वक्त इन बातों का खास ध्यान रखें

Exit mobile version