मऊगंज में हुए डबल मर्डर का खुलासा, 600 रुपये के लिए हुई थी दंपति की हत्या, चोरी के इरादे से घुसे थे बदमाश

Double murder revealed in Mauganj

मऊगंज जिले में पांच दिन पूर्व हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है . पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने हत्या जैसे संगीन अपराध का खुलासा किया साथ ही आरोपियों द्वारा की गई हत्या की हैरान कर देने वाली वजह भी बताई है .

पुलिस की मुताबिक आरोपियों ने चोरी करने के इरादे से घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया था . हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों ने दंपति को महज चांदी के चंद जेवरात और 600 रुपयों के लिए हत्या कर दी थी . पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है . जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया जाएगा .

दरअसल यह खुलासा मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने किया है . एसपी के मुताबिक मऊगंज के ग्राम निबिहा में 26 दिसंबर को गांव के ही बुजुर्ग दंपति मंगल यादव और उसकी पत्नी तेरसी यादव की घर की के भीतर लाश मिली थी .

प्रथम दृष्टियां मामला हत्या का प्रतीत होने पर आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई जिसके द्वारा संदेहियों की धड़ पकड़कर जब पूछताछ की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ . एसपी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति की हत्या आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से की थी .

बताया गया कि आरोपी जब दंपति के घर चोरी करने घुसे तो उनकी नींद खुल गई . जिस दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग मंगल यादव का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया, तो वहीं पत्नी तेरसी यादव के ऊपर हंसिए से हमला कर उसकी हत्या कर दी . पुलिस ने फिलहाल इस मामले में हत्या की वारदात में शामिल श्रीनिवास पाल उर्फ ददौली उम्र 46 साल निवासी भाटी जंगल कलरा टोला थाना मऊगंज सहित शाकिर अहमद उर्फ छोटे खान उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम उमरी थाना मऊगंज को गिरफ्तार किया है .

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया चांदी का जेवरात और नकदी बरामद कर ली है फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हत्या अपराध मामले में न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *