रीवा में 6वीं जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में डून क्लब ने जीते 19 गोल्ड मेडल

District Penchak Silat Championship in Rewa

Doon Club won 19 gold medals in the 6th District Penchak Silat Championship in Rewa: रीवा के सिंधु भवन में आयोजित 6वीं जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में डून क्लब ने 19 स्वर्ण पदक जीतकर विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पेंचक सिलाट संघ के सचिव अजय कैला ने किया।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महाराज पुष्पराज सिंह, विशिष्ट अतिथि युवा नेता अविराज और अध्यक्षता राजन वर्मा ने की।अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पेंचक सिलाट जैसे मार्शल आर्ट युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अजय कैला ने बताया कि रीवा के युवा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रतियोगिता में इंद्रप्रताप पटेल को सर्वश्रेष्ठ पुरुष फाइटर और तृप्ति मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ महिला फाइटर का खिताब मिला। आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *