अपनी सुरीली आवाज़ से लोगो को दीवाना बनाने वाले होनहार गायक “केके” के याद में गूगल द्वारा बनाया गया डूडल

Krishnakumar Kunnath : अपनी आवाज़ से लाखो का दिल जीतने वाले कृष्णकुमार कुन्नथ 31 मई 2022 को कोलकाता में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर होटल की और आराम करने के लिए पहुंचे ,अपने होटल रूम के कमरे में पहुँचते ही वो अचानक वह बेहोस होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें पास के हॉस्पिटल में ले जाया जहा उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोसित कर दिया। जानिए पूरी कहानी……

“तड़प तड़प” जैसे हिट सॉन्गस देने वाले दिग्गज गायक कृष्णाकुमार कुन्नथ उर्फ़ ‘केके’ ने वर्ष 1996 में आज ही के दिन फ़िल्म ‘माचिस’ के गाने “छोड़ आये हम ” से प्लेबैक सिंगर के तहत अपने गायक बनने के सफर की शुरुआत की थी। गूगल ने आज यानि 25 अक्टूबर 2024 को दिवंगत गायक को सम्मान देने के लिए डूडल का निर्माण कर उन्हें याद किया।

जानिए केके के जीवनी के बारें में :

केके का जन्म 23 अगस्त 1968 में दिल्ली शहर में हुआ था। उन्होने अपनी शिक्षा दिल्ली के किरोरीमल महाविद्यालय से प्राप्त की थी। पढाई ख़त्म करने के बाद उन्होने अपनी शुरआती दौर में मार्केटिंग में कार्य किया पर उन्हें उस कार्य में दिलचस्पी नहीं थी। बाद में उन्होने अपना कदम संगीत की दुनिया में बढ़ाया। वर्ष 1994 में उन्होंने कई भारतीय गायको को अपना डेमो टेप रिकॉर्ड करके भेजा जिससे सुनकर कलाकारों ने केके को पहली बार अगल -अलग एडवरटाइजमेंटस के लिए जिंगल गाने को मौका दिया। इस मोके की वजह से केके को संगीत के दुनिया में कदम बढ़ाने का मौका मिल गया।

केके ने अपना पहला कदम हिंदी सिनेमा की ओर पहली बार मूल रूप से वर्ष 1999 में मशहूर फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” का गाना “तड़प तड़प” को गाके रखा था। इस गाने से उन्हें काफी सफलता मिली आगे बढ़ते हुए उसी वर्ष केके ने अपना मशहूर एल्बम “पल ” को रिलीज़ किया ,इस एल्बम के अंदर केके के गए हुए मशहूर गाने कुछ ही वक्त के बाद हर जगह सुर्ख़ियों में बन गए। केके द्वारा गए जाने वालों गाने को लोगो के द्वारा खूब प्यार मिलने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं जिंगल और हिंदी फिल्मों के अलावा केके ने तेलुगु ,कन्नड़ ,मलयालम ,मराठी , बंगाली ,गुजराती फिल्मों के लिए गाके अपनी छाप लोगो में ,बखूबी छोड़ी।

केके की जिंदगी का वो आखरी पल :

कोलकाता में एक आयोजित म्यूजिक इवेंट में केके अपना परफॉरमेंस देकर अपने होटल की और पहुंचे होटल के रूम में पहुंचते ही वो वह मूर्छित हो कर नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहा उहने डॉक्टर्स ने मृत घोसित कर दिया गया ,31 मई 2022 को उन्होंने अपनी जिंदगी की आखरी साँसे ली। लेकिन ,केके अपने मधुर और सुरीली आवाज़ की वजह से आज भी लोगो के दिलों में बसे हुए हैं आज भी लोग उनका गाना गुनगुनाना नहीं भूलते।

यह भीं देखें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *