Doodh Ka Samosa, Doodh Ke Samose Ki Recipe | क्या आपने कभी दूध के समोसे का नाम सुना है? नहीं न… हमे पता है क्योंकि यह डिश बहुत की कम लोग जानते हैं। हमारे बघेल खंड की यह खोई हुई विरासत की तरह है। वैसे तो बघेलखण्ड और रीवा अपने नार्मल समोसो के लिए भी काफी फेमस हैं। पूरे भारत में इसके चर्चे होते हैं। हम अपने शो बघेली स्वाद (Bagheli Swaa) में इस बार दूध के समोसे की रेसिपी लेकर आए हैं।
Doodh Ka Samosa, Doodh Ke Samose Ki Recipe
बघेलखण्ड की रसोई से एक अनोखी और लगभग भूली-बिसरी रेसिपी – दूध का समोसा। यह पारंपरिक व्यंजन कभी विशेष मौकों पर बनाया जाता था और आज भी अपने स्वाद और बनावट के लिए मशहूर है। अगर आपको यह वीडियो पसंद आए तो इसे LIKE, SHARE और SUBSCRIBE जरूर करें। कमेंट में हमें बताएं कि अगली बार कौन सा बघेली व्यंजन देखना चाहेंगे। और भी पारंपरिक व्यंजनों और बघेलखण्ड की संस्कृति से जुड़े वीडियो देखने के लिए जुड़े रहें शब्द सांची विन्ध्या के साथ।