Bollywood horror movies: रात को गलती से भी मत देखना, बॉलीवुड की ये 5 हॉरर फिल्में

BOLLYWOOD TOP 5 HORROR MOVIES

Bollywood horror movies: हॉरर मूवीज देखना हर किसी को पसंद है लेकिन हॉरर मूवीज के लिए लोग अक्सर हॉलिवुड की फिल्मे सजेस्ट करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ सबसे डरावनी हॉरर मूवीज चुन कर लाए हैं। जिन्हे अगर अपने रात में देख लिया तो अकेले वॉशरूम जाना मुश्किल हो जाएगा। तो चलिए देख लेते हैं इन फिल्मों के नाम और ये भी जान लेते हैं की ये फिल्मे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

“मुंबई 125 किलोमीटर” (MUMBAI 125 km)

कल्पना करिए की आप अपने दोस्तों के साथ एक फ़्रेंड्स ट्रिप पर निकल पड़े हैं। जहां आप खूब मौज मस्ती करते हुए सफर इन्जॉय कर रहे हैं। लेकिन तभी आपसे एक ऐसी गलती हो जाए तो आपके सुहाने सफर को मौत के सफर मे बदल दे। ऐसी ही स्टोरी पर बेस्ड है “मुंबई 125 किलोमीटर” (MUMBAI 125 km) मूवी ये एक सस्पेंस हॉरर थ्रिलर मूवी है। जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

“द वाइफ” (THE WIFE)

अगर आप एक ऐसी मूवी तलास रहें हैं, जो हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस और ड्रामे से भरी हुई तो आपको “द वाइफ” (THE WIFE) मूवी जरूर देखनी चाहिए। जिसमे 2 प्रेमी जोड़े एक ऐसी घर मे सिफ्ट हो जाते है,जहां उनके अलावा भी कोई ऐसा रहता है, जिन्हे साधारण आँखों से देखना नामुमकिन है। और फिर धीरे धीरे वो इन दोनों पर हावी हो जाता है और इनकी हँसती खेलती जिंदगी को तबाह कर देता है। ये फिल्म (THE WIFE) आपको जी5 (ZEE5) ऐप पर देखने को मिल जाएगी।

“लुप्त” (LUPT)

ये कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो काम के डिप्रेसन के चलते काम से ब्रेक लेकर फॅमिली ट्रिप पर जाते हैं और तब शुरू होता है डर का सफर। इस फिल्म मे जावेद जाफरी (Javed Jaffrey), विजय राज (Vijay Raaz), निकी अनेजा वालिया(Niki Aneja Walia), मीनाक्षी दीक्षित (Meenakshi Dixit), करण आनंद ( Karan Anand) ने अहम भूमिका निभाई है एप्पल टीवी (APPLE TV) और यूट्यूब (YOUTUBE) पर भी उपलब्ध है।

“Dybbuk” (इजरा)

इमरान हाशमी (Emraan Hashm) स्टारर फिल्म (Dybbuk) एक बेहद ही डरावनी और सस्पेंस भरी फिल्म है। जो एक श्रापित सन्दूक (dybbuk box) के बारे में है। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं। ये फिल्म एमएक्स प्लेयर (MX player), प्राइम विडिओ (amazon prime video) और कुछ यूट्यूब (youtube) चैनल पर भी उपलब्ध है।

“1920: हॉरर ऑफ द हार्ट” (1920: Horrors of the Heart)

ये फिल्म (1920: Horrors of the Heart) एक ऐसी कहानी पर बेस्ड है, जिसमे एक बेटी अपने पिता के आत्महत्या करने का कारण अपनी उस माँ को मानती है जो की कई साल पहले उन्हे छोड़ कर जा चुकी है। उसके बाद पिता की आत्मा ने बेटी को अपनी माँ के पास बदला लेने के लिए भेजता है। तभी कुछ ऐसे राज खुलते हैं जो आपको चौक देंगे। ये फिल्म (1920: Horrors of the Heart) आपको जिओ हॉट स्टार (jio hotstar) ऐप पर देखने को मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *