Modi Vs Who: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन का प्रधान मंत्री कौन होगा, ये लोकसभा चुनाव जीतते के बाद ही तय होगा।
Who Is PM Candidate Of I.N.D.I.A: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन अपनी रणनीति तैयार करने में लगा हुआ है. मगर दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर पीएम मोदी को हारने के लिए 26 पार्टियों के गठजोड़ से बने I.N.D.I.A के पास कोई पीएम कैंडिडेट ही नहीं है. इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस यानी I.N.D.I.A के नेताओं को यह मालूम ही नहीं है कि उनका पीएम फेस कौन है?
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन का प्रधानमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तय होगा। उन्होंने कहा- 2024 में जीतने वाले सांसद अगले प्रधान मंत्री को चुनेंगे।
I.N.D.I.A के पास भले कोई पीएम चेहरा नहीं है लेकिन कांग्रेस चुनाव को लेकर ओवर कॉंफिडेंट जरूर दिखाई दे रही है। पीएल पुनिया ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी नेता स्मृति ईरानी अमेठी की सीट हार जाएंगी। उन्होंने कहा- 2024 में अमेठी के लोग स्मृति ईरानी को हराएंगे। इस बार अमेठी से कांग्रेस या फिर I.N.D.I.A का ही उम्मीदवार जीतेगा।
ईरानी ने गांधी को 55 हजार वोट से हराया था
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले अमेठी को राहुल गांधी का गढ़ कहा जाता था. इस सीट से हमेशा गांधी परिवार के सदस्यों की जीत होती आई थी. लेकिन बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में 55120 वोटों से हरा दिया था. 2019 में ईरानी पहली बार सांसद चुनी गईं थीं.
राहुल गांधी को पहले से यकीन था कि वो 2019 के चुनाव में अमेठी से अपनी पुश्तैनी सीट हार जाएंगे। इसी लिए उन्होंने रिस्क ना लेते हुए वायनाड से भी चुनाव लड़ा था. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस बार फिर से इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
I.N.D.I.A का पीएम कैंडिडेट कौन?
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का पीएम फेस कौन है? ये बात कोई नहीं जानता। हो सकता है कि गठबंधन ने आतंरिक रूप से अपने पीएम कैंडिडेट के नाम को फाइनल कर दिया हो, लेकिन ये बात जनता के सामने तबतक ओपन नहीं की जाएगी जबतक I.N.D.I.A चुनाव नहीं जीतेगा। अगर I.N.D.I.A हारा तो वोटर्स को कभी पता नहीं चलेगा कि आखिर विपक्षी गठबंधन किसे पीएम मोदी से रिप्लेस करना चाहता था.
विपक्षी गठबंधन की यही रणनीति उनकी हार का कारण ना बन जाए, क्योंकी देश की जनता को ये तो मालूम है कि BJP-NDA को वोट देने से नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे लेकिन I.N.D.I.A को जितवाने के बाद पीएम की कुर्सी में कौन होगा ये तो जनता को मालूम ही नहीं है.
मुंबई में होगी I.N.D.I.A की तीसरी बैठक
मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को I.N.D.I.A की तीसरी बैठक होगी। इस मीटिंग में 26 विपक्षी दलों के 80 नेता शामिल होंगे। इस दौरान I.N.D.I.A का Logo भी जारी किया जा सकता है.