DONT DRINK BHANG THANDAI: महाशिवरात्रि इस साल 26 फरवरी 2025 बुधवार को मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत महत्व है। इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा करना विशेष फलदायी साबित होता है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर भक्तों द्वारा पूजा और व्रत करने से शंकर जी प्रसन्न होते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं। वहीं भक्त भी भोलेनाथ को प्रसन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
ये भी पढ़ें- बेजान रूखी त्वचा में फिर से आएगा निखार, बस कीजिए यह छोटा सा उपचार!
परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही
मान्यताओं के अनुसार इस दिन शिवलिंग पर भांग, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाने से भोले बाबा जल्दी प्रसन्न होते हैं। शिव को भांग चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। शिवलिंग पर भांग चढ़ाने के अलावा महाशिवरात्रि पर इसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है। कई लोग इसे प्रसाद के तौर पर थोड़ा-सा ले लेते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो एक के बाद एक कई गिलास भांग (BHANG THANDAI) पी लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए जानते हैं भांग पीने के नुकसान।
BHANG THANDAI का सेवन दिमाग के लिए हानिकारक
भांग (BHANG THANDAI) का सेवन मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। यह मस्तिष्क की क्षमता को कमज़ोर कर सकता है और चीज़ों को भूलने में भी समस्या पैदा कर सकता है। NCBI के एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि भारी मात्रा में भांग के सेवन के सात दिन बाद भी सूक्ष्म संज्ञानात्मक कमी स्पष्ट होती है। ऐसा माना जाता है कि भांग के सेवन से मस्तिष्क की संरचना और कार्य पर भी स्थायी प्रभाव पड़ता है। भांग का सेवन करने से आपकी वर्किंग मेमोरी पर भी बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही, अगर आप इसका रोजाना सेवन कर रहे हैं, तो आपको भूलने की बीमारी भी हो सकती है।
कमजोरी महसूस हो सकती है
अगर आप पहली बार भांग (BHANG THANDAI) का सेवन कर रहे हैं, तो इससे आपको गंभीर चिंता या घबराहट हो सकती है। इससे चक्कर आना, उल्टी और मतली भी हो सकती है। अगर भांग का सेवन अधिक मात्रा में किया जाए, तो शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है। इससे शारीरिक और मानसिक कमजोरी हो सकती है।