Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पूर्व मंत्री ने पूरी की पिता की अंतिम इच्छा, परिवार सहित पहुंचे मेडिकल कॉलेज

Donation of body of late Bhaiyalal Patel after death

Donation of body of late Bhaiyalal Patel after death

Donation of body of late Bhaiyalal Patel after death: रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में आज पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल ने अपने पिता की मृत्यु के उपरांत स्वर्गीय भैयालाल पटेल का देहदान किया।

पूर्व मंत्री ने बताया कि 24 मई 2016 में उनके पिता ने मेडिकल कॉलेज रीवा में आकर अपना देहदान करने का संकल्प लिया था। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पांचों पुत्रों को भी दी थी। पिता की इच्छा अनुसार आज उनकी मृत्यु के पश्चात पांचों बेटों द्वारा मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचकर उनके देह को दान किया गया।

Exit mobile version