Site icon SHABD SANCHI

Donald Trump Volodymyr Zelenskyy Clash VIRAL VIDEO | ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस ये है.. वो पुरानी चिंगारी जो शोला बन गई !

Donald Trump Volodymyr Zelenskyy Clash VIRAL VIDEO

Donald Trump Volodymyr Zelenskyy Clash VIRAL VIDEO

Donald Trump Volodymyr Zelenskyy Clash VIRAL VIDEO | Oval Office Meeting | White House | ओवल ऑफिस में तल्खी, यूक्रेन को लेकर ट्रंप का गुस्सा और जेलेंस्की का विरोध! क्या ये टकराव दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ धकेल रहा है? 2019 से चली आ रही इस जंग की पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में! नमस्कार, स्वागत है आपका शब्द साँची पर. शुक्रवार की रात, व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने अमेरिका-यूक्रेन रिश्तों की नई दरारें खोल दीं। ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकारा, ‘तुम तीसरे विश्वयुद्ध को न्यौता दे रहे हो!’ वहीं, उपराष्ट्रपति वेंस ने यूक्रेन पर ‘अमेरिकी अपमान’ का आरोप ठोंका। नाराज़ जेलेंस्की बिना समझौता किए बाहर निकल गए। पर ये तो सिर्फ़ हाल की चिंगारी है. आग की लपटें 2019 से ही धधक रही हैं!

AAP पार्टी ने DONALD TRUMP को लेकर PM को किया सावधान, कही बड़ी बात!

2019 की चिंगारी अब शोला बनती जा रही है

जुलाई 2019 ट्रंप ने जेलेंस्की को फोन कर यूक्रेनी सहायता रोकी और बाइडेन पर भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। क्यों? क्योंकि बाइडेन के बेटे हंटर को यूक्रेनी गैस कंपनी में डायरेक्टर बनाए जाने पर सवाल थे। ट्रंप का इरादा साफ़ था: 2020 के चुनाव से पहले बाइडेन को बदनाम करना! पर ये कदम उन पर ‘चुनावी हस्तक्षेप’ के आरोप लगवा बैठा और शुरू हुआ अमेरिकी इतिहास का तीसरा महाभियोग! हालांकि ट्रंप बच गए, लेकिन ये विवाद 2020 में उनकी हार का कारण भी बना। यह घटना ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तनाव की शुरुआत थी, और 2020 में ट्रंप के चुनाव हारने के बाद, जेलेंस्की ने बाइडेन के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए। और जेलेंस्की? वे अमेरिकी राजनीति के इस तूफान में फंसकर रह गए!

जेलेंस्की अमेरिकी राजनीति के तूफान में फंसकर रह गए!

बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही जेलेंस्की को मजबूत समर्थन मिला। अमेरिका ने यूक्रेन को भारी सैन्य सहायता दी, रूस को अलग-थलग किया। लेकिन ट्रंप और रिपब्लिकन्स को ये नागवार गुजरा! उन्होंने जेलेंस्की पर ‘बाइडेन की मदद करने’ का आरोप लगाया। ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर अपना रुख बदला। उन्होंने पुतिन से सीधे बातचीत की कोशिश की और कहा, ‘यूक्रेन युद्ध जीत नहीं सकता।’ जेलेंस्की भड़क गए: ‘ट्रंप गलत सूचनाओं की दुनिया में जी रहे हैं!’ नाराज़गी तब चरम पर पहुंची जब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के साथ मिलकर यूक्रेन के पक्ष में वोट नहीं दिया! और फिर रियाद में हुई वो गुप्त बैठक, जहां अमेरिका-रूस ने यूक्रेन को बाहर रखकर शांति समझौते की कोशिश की। जेलेंस्की ने चेतावनी दी: ‘हम बिना शामिल हुए किसी डील को नहीं मानेंगे!’

Ancient Shiv Temple Vindhya | चौमुखनाथ: मध्यप्रदेश के पन्ना में स्थित भगवान शिव का दुर्लभ मंदिर

ट्रम्प अपने पुराने हिसाब किताब को लेकर जेलेंस्की पर भड़के हुए हैं

समस्या का मूल है – विश्वास की कमी! जेलेंस्की को पुतिन पर शक है, तो ट्रंप को जेलेंस्की पर। यूरोपीय नेता पुल बनाने में नाकाम रहे। सवाल ये है, क्या पुतिन के साथ कोई डील यूक्रेन की संप्रभुता को खतरे में डालेगी? ये तनाव सिर्फ़ दो नेताओं का झगड़ा नहीं, ये पूरी दुनिया की सुरक्षा का सवाल है! ट्रंप और जेलेंस्की के बीच अविश्वास की खाई और गहरी होती जा रही है। क्या ये मतभेद यूक्रेन-अमेरिका संबंधों को कमजोर कर देंगे? या फिर आने वाले समय में हालात बदलेंगे?

Exit mobile version