Trump Tariff On India : रूस से दोस्ती निभाना भारत को पड़ी भारी! ट्रंप ने लगाया 25% का टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू 

Trump Tariff On India : जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, भारत और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बीच रिश्ते में खटास आ गई है। ट्रंप ने भारत के साथ दोस्ती को कभी नकारा नहीं लेकिन व्यापारिक रिश्ते में कोई समझौता भी नहीं करना चाहते हैं। इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। टैरिफ लगाते हुए उन्होंने भारत के लिए धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया।

भारत को रूस से दोस्ती पड़ी महंगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह टैरिफ भारत के रूस के साथ गहरे रिश्तों की वजह से लगाया है। दरअसल, भारत पिछले कई सालों से रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल आयात कर रहा है। इसी कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाया है।

रूस से कच्चा तेल खरीदने पर ट्रंप ने दी भारत को सजा

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध चल रहा है, जिसकी वजह से यूरोपीय देशों ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई हुई हैं और वे रूस से कच्चे तेल और गैस का आयात नहीं कर रहे हैं। ऐसे में भारत पिछले कई सालों से रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है, जो अमेरिका और यूरोप को खटक रहा था। इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाया है।

ट्रंप ने कहा – भारत दोस्त है पर व्यापार कम किया 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “याद रखिए, भले ही भारत हमारा दोस्त है, लेकिन सालों से हमने उनके साथ बहुत कम कारोबार किया है क्योंकि वहां के टैरिफ (आयात शुल्क ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक। उनके पास ऐसे सख़्त और परेशान करने वाले व्यापार अवरोध (गैर-आर्थिक ट्रेड बैरियर्स) हैं, जो किसी भी देश में सबसे मुश्किल माने जाते हैं।”

रूस से सैन्य चीजे खरीदने पर ट्रंप नाराज 

ट्रंप ने आगे कहा, “इसके अलावा, भारत हमेशा से अपनी ज़्यादातर सैन्य चीज़ें रूस से ही खरीदता आया है और चीन के साथ मिलकर रूस से सबसे ज़्यादा ऊर्जा भी वही लेता है। ऐसे समय में जब सब चाहते हैं कि रूस यूक्रेन में मारकाट बंद करे, ये सब बातें अच्छी नहीं हैं। इसलिए अब भारत को 1 अगस्त से 25% का टैरिफ देना होगा, और ऊपर से इन वजहों के लिए एक पेनल्टी भी लगेगी। इस बात पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”

ट्रम्प के टैरिफ से शेयर बाजार पर पड़ेगा असर

डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत के टैरिफ का असर कल भारतीय शेयर बाजार में दिख सकता है। जानकारों के मुताबिक, इस टैरिफ के फैसले से भारतीय शेयर बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, जबकि पिछले दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला था।

यह भी पढ़े : ISRO NASA Launched NISAR : GSLV F16 रॉकेट से आज लॉन्च हुआ ‘निसार’, धरती को आपदाओं से बचाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *