Donald Trump Lost India : दुनिया को टैरिफ की शक्ति से डराने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस और भारत का चीन से दोस्ती करना पसंद नहीं आया। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के ट्रूथ पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया है। इस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा है कि लगता है कि अमेरिका ने चीन के हाथों भारत और रूस को खो दिया। पोस्ट के आखिर में ट्रंप ने भारत और रूस के भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दीं। इस पोस्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने ही टैरिफ झगड़े को लेकर पछता रहें हैं।
ट्रंप ने कहा – हमने रूस और भारत को खो दिया
ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को के लिए भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे बड़े और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। भगवान करे कि उनका भविष्य अच्छा और खुशहाल हो।” डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैक्स लगाया है। जिसके बाद भारत, रूस और चीन एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए हैं।
SCO की बैठक में था ट्रंप का ध्यान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने SCO की बैठक के बाद कहा कि चीन के टियानजिन शहर में हुई SCO की बैठक में पीएम मोदी, पुतिन और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने मिलकर अच्छा दिखाया। उनकी मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा है। डोनाल्ड ट्रंप का भी ध्यान इस बैठक पर था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर कहा है कि हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। भारत अपने पुराने दोस्त रूस के ज्यादा करीब दिख रहा है। साथ ही चीन के साथ भी दोस्ती बढ़ाने की बात चल रही है। जाहिर है कि ट्रंप को यह देखर निराशा जरूर हुई होगी।
1 सितंबर से भारत पर ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिका का भारत के साथ टैक्स को लेकर झगड़ा चल रहा है। इसी बीच 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के टियानजिन शहर में SCO की बैठक हुई थी। इसमें भारत के पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल हुए थे। फिर 3 सितंबर को चीन के मिलिट्री परेड में भी पुतिन और जिनपिंग साथ में नजर आए थे। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और रूस से कुछ और नाराज हो गए।
यह भी पढ़े : New GST Rates List : कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट पीने वालों के लिए बुरी खबर! जानिए क्या होगा सस्ता और महंगा?