DONALD TRUMP का चीन को अल्टीमेटम, कहा जवाबी टैरिफ वापस ले नहीं तो,,,,

इस बीच ट्रंप (DONALD TRUMP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर कर चीन को अल्टीमेटम दिया है

अमेरिकी बाजार का एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 5,061 पर आ गया है। नैस्डैक कंपोजिट 20 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 15,562 पर कारोबार कर रहा है। एपल, नाइकी, होम डिपो और इंटेल जैसी कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट देखने को मिल रही है। इन सभी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- MP में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर SUPREME COURT की ‘NO’, हाईकोर्ट के फैसले को ठहराया सही!

DONALD TRUMP की खुली चेतावनी

इस बीच ट्रंप (DONALD TRUMP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर कर चीन को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि चीन जवाबी टैरिफ वापस ले, नहीं तो उसे 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी देश पर पारस्परिक (जैसे को तैसा) टैरिफ नहीं रोकेंगे। व्हाइट हाउस ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि ट्रंप चीन को छोड़कर बाकी देशों पर पारस्परिक टैरिफ 90 दिनों के लिए रोकने पर विचार कर रहे हैं।

करीब 3.5 फीसदी की रिकवरी भी मिली

इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार (DONALD TRUMP) में कारोबार के दौरान करीब 3.5 फीसदी की रिकवरी भी देखने को मिली। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बाद अब अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल, डाउ जोंस इंडेक्स करीब 400 अंक यानी 1% की गिरावट के साथ 37,933 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में इसमें 1,400 अंक (4.5%) की गिरावट आई। पिछले सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में डाउ जोंस में 9% से ज्यादा की गिरावट आई। यानी लगातार तीन कारोबारी दिनों में डाउ जोंस में करीब 10% की गिरावट आई है।

लगातार दर्ज की जा रही थी गिरावट

S&P 500 इंडेक्स का मार्केट कैप आज 3.44 फीसदी यानी 1.47 ट्रिलियन डॉलर घटकर 41.20 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इससे पहले 4 अप्रैल को यह करीब 42.678 ट्रिलियन डॉलर रह गया था यानी लगातार चार कारोबारी दिनों में मार्केट कैप में करीब 6.5 ट्रिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *