US Elections 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2024) की मतगणना तेजी से चल रही है। दुनिया भर की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं। चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आमने-सामने हैं और दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन अब ट्रंप (Donald Trump) को बहुमत मिल गया है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा छूना जरूरी है।
Donald Trump का फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय।
277 इलेक्टोरल वोट के साथ ट्रंप (Donald Trump) का फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) बनना तय है। 2016-20 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे ट्रंप एक बार फिर व्हाइट हाउस (White House) में वापसी करने जा रहे हैं। ट्रंप के समर्थकों में खुशी का माहौल है। ट्रंप को इस जीत के लिए बधाइयां भी मिलनी शुरू हो गई हैं। इस जीत के साथ ही ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद ट्रंप (Donald Trump) थोड़ी देर में अमेरिका को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में वह अपनी जीत के बारे में बात करने के साथ-साथ अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा कर सकते हैं और फिर से राष्ट्रपति (President) बनने के अपने रोडमैप का भी जिक्र कर सकते हैं।
राष्ट्रपति बनने के लिए कितने वोटों की जरूरत होती है? US Elections 2024
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2024) राष्ट्रीय मुकाबले के बजाय राज्य-दर-राज्य लड़ा जा रहा है। देश के 50 राज्यों में से किसी एक में जीत का मतलब है कि उम्मीदवार को तथाकथित इलेक्टोरल कॉलेज के सभी वोट मिल गए हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। राष्ट्रपति पद जीतने के लिए उम्मीदवार को बहुमत- 270 या उससे अधिक की जरूरत होती है। उसका साथी उपराष्ट्रपति बनता है। यही वजह है कि अगर किसी उम्मीदवार को इलेक्टोरल कॉलेज में बहुमत मिल जाता है तो उसके लिए पूरे देश में कम वोट मिलने पर भी राष्ट्रपति बनना संभव है।
कैसे तय होता है राष्ट्रपति? US Elections 2024
अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव (US Presidential Elections 2024) एक अप्रत्यक्ष प्रक्रिया है, जिसमें सभी राज्यों के नागरिक इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College) के कुछ सदस्यों के लिए वोट करते हैं। इन सदस्यों को इलेक्टर कहा जाता है। ये इलेक्टर फिर सीधे वोट डालते हैं जिन्हें इलेक्टोरल वोट कहा जाता है। इनके वोट अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए होते हैं। इलेक्टोरल वोट में बहुमत पाने वाले उम्मीदवार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं। कुल 538 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में विजेता वह उम्मीदवार होता है जो 270 या उससे ज़्यादा सीटें जीतता है, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि वह राष्ट्रपति ही बने। यह संभव है कि कोई उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज़्यादा वोट जीतता है लेकिन फिर भी इलेक्टोरल कॉलेज की तरफ़ से जीत नहीं पाता।