Site icon SHABD SANCHI

Donald Trump को हुई यह खतरनाक बीमारी, Chronic Venous Insufficiency के बारे में जानें सब कुछ

Donald Trump Chronic Venous Insufficiency Disease

Donald Trump Chronic Venous Insufficiency Disease

Donald Trump Chronic Venous Insufficiency Disease | इस समय दुनिया में एक बिमारी तेजी से सर्च की जा रही है, जो है Chronic Venous Insufficiency क्योंकि यह बिमारी यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प को हो गई है। जिसके बाद पूरे इंटरनेट में इसके बारे में जानने की होड़ मच गई है।

Chronic Venous Insufficiency

आपको बता दें की क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (CVI) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैरों की नसें खून को दिल की ओर सही तरीके से पंप नहीं कर पातीं। इस वजह से पैरों में खून जमा हो जाता है और सूजन, दर्द, थकान जैसी समस्याएँ होने लगती हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-बेंगलुरु के 85 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी!

यह समस्या लंबे समय तक खड़े रहने, उम्र बढ़ने या नसों की कमजोरी के कारण विकसित हो सकती है। आइये क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी के कारण के बारे में जानते हैं:

Chronic Venous Insufficiency Symptoms

Chronic Venous Insufficiency Symptoms In Hindi

Exit mobile version