Donald Trump Attack: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर चुनावी रैली के दौरान हमला , बाल बाल बचे

Donald Trump Attack: पेंसिल्वेनिया के बटलर में शनिवार को एक चुनावी सभा के दौरान अमेरका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमलें में वे बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर चली गई. ट्रम्प की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया।

गोलीबारी में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हुई है। 2 गंभीर रूप से घायल हैं। पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग की गई। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध शूटर मारा गया है। उसकी उम्र 20 साल थी। अब तक हमले के मकसद की जानकारी नहीं है।

जो बाइडेन ने हमले की निंदा की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले की निंदा करते हुए X पर लिखा , मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गयी है। जो बाइडन ने आगे कहा, लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए। हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते और ना ही हम ऐसा होने देंगे।

ओबामा की प्रतिक्रिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ट्रम्प को गंभीर चोट नहीं आई है. मैं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हमलावर को सीक्रेट एजेंट्स ने मार गिराया, उसका नाम थोमस मैथ्यू क्रूक्स बताया जा रहा है। अभी तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है।

हमले पर ट्रम्प का बयान

ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी. इसके बाद कान के पास सनसनी सी महसूस हुई. जिसके बाद मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत हो गया है. मेरे बहुत ज्यादा खून बाह रहा था, तो मुझे लगा कि ये क्या हुआ है. मैं हैरान हूं कि हमारे देश में भी ऐसा हो सकता है. शूटर के बारे में हमें कुछ नहीं पता है और वो मर चुका है. 

प्रधानमंत्री मोदी नें जताई चिंता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “मेरे दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहदचिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं.””राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और सभी अमेरिकी लोगों के साथ हैं.”

अमेरिका में पूर्व में भी हो चुकी है कई राष्ट्रपतियों की हत्या

अब्राहम लिंकन

अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन पर साल 1865 में हमला हुआ था, जिसमें उनकी जान चली गई थी. लिंकन पर ये हमला तब हुआ था जब वो एक नाटक देख रहे थे.

कैनेडी की हत्या और रीगन पर हमला 

साल 1963 में अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ कैनेडी की भी हत्या कर दी गई थी. वहीं, साल 1981 में अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर भी जानलेवा हमला हुआ। उन पर हमला ऐसे समय पर हुआ जब वह एक शादी में गए थे. रीगन पर पांच गोलियां दांगी गईं लेकिन वे हर गोली से बच गए। छठी गोली से भी वे बच ही गए थे लेकिन वह बुलेटप्रूफ कार के शीशे से टकराकर फिर से रीगन के पास लौटी और उनके सीने में जा धसी। रीगन को किसी तरह बचा लिया गया.

इंदिरा गांधी, बेनजीर भुट्टो, शिंजो आबे पर हुआ था जानलेवा हमला , गंवानी पड़ी जान

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे

पूरी दुनिया तब हिल गयी जब जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला हुआ। जब वह नारा शहर में एक रैली कर रहे थे. हमलावरों ने उन पर दो राउंड गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उनके सीने के पार निकल गई और दूसरी गोली उनके गर्दन पर लगी. 

बेनजीर भुट्टो

साल 2007 में  पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में चुनावी रैली में अपना भाषण देकर वापस लौट रही थी. यह हमला बेहद करीब से किया गया था. हमलावर उनके पास आया और उन पर गोली चला दी थी.

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी पर हुए जानलेवा हमला से पूरा विश्व दहल गया था. उनके अंगरक्षकों नें ही उनपर हमला किया था. बाद में जांच में पता चला था कि ऑप्रेशन ब्लू स्टार की वजह से उन पर हमला हुआ था.

कैनेडी की हत्या और रीगन पर हमला  https://www.aajtak.in/world/story/these-us-presidents-also-been-fatally-attacked-donald-trump-to-abraham-lincoln-see-full-list-ntc-1984391-2024-07-14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *