वेटरनरी कॉलेज रीवा में विशाल डॉग शो का आयोजन 23 को, जानिए क्या होगा खास

Vishal Dog Show at Veterinary College Rewa

Dog Show at Veterinary College Rewa: रीवा के पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय कुठुलिया में प्रथम विंध्य श्वानोंत्सव यानी डॉग शो का आयोजन 23 मार्च  को शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के श्वानों की भागीदारी रहेगी।

इस डॉग शो में श्वान के समस्त नस्ल की प्रविष्टि की जानी है, जिसमें समस्त श्वान को आयोजकों द्वारा विभिन्न पारितोषित एवं उपहार दिया जाएगा। इसके अलावा कुत्तों के लिए ब्रीड रिंग, अनुशासन रिंग, फैन्सी ड्रेस, फैशन शो, फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री वैक्सीनेशन एवं अन्य क्रीड़ा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *