“गाड़ी पर कुत्ते का मल फेका गया और भारत वापस जाने की धमकी दी गयी”. दरअसल यह मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहाँ एक सिख युवक का उसके भारतीय होने पर शोषण किया गया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला एक रेस्टोरेंट के मालिक नस्लवाद का शकर हुआ है.उसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों द्वारा न सिर्फ डराया धमकाया गया बल्कि वापस भारत लौट जाने की चेतावनी भी दी गयी. पीड़त सिख युवक ने बताया कि उसे 3 महीनों से परेशान किया जा रहा है. पीड़ित व्यक्ति का नाम जरनैल है.
दिवार पर लिखा “भारत वापस लौटो”
दरअसल रेस्टोरेंट के मालिक ने 14 नवंबर को ABC न्यूज़ चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीनों से उन्हें परेशान किया जा रहा है वह कहते है कि पहले उनके साथ ऐसा नहीं होता था लेकिन कुछ महीनों से लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इसके आगे वह कहते है कि उनके साथ नस्लीय आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. बार-बार उन्हें भारत वापस लौट जाने की धमकियाँ मिलती रहती है. हद तो तब हो गयी जब वह अपने दुकान से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी पर किसी ने कुत्ते का मल फेंक दिया इतना ही नहीं दिवार पर भारत वापस लौटों लिख दिया। न्यूज़ वालों को जानकारी देते हुए वह कहते है कि जब बात अपने घर की आती है तो काफी मानसिक तनाव होता है. वह इस तरह की धमकियों से परेशान हो चुके है. आगे वह कहते है की इसके लिए कुछ किया जाना चाहिए।
पीड़ित ने क्या आरोप लगाया ?
आरोप के अनुसार लगातार कुछ दिनों से पीड़ित के कार के दरवाजे और हैंडल पर मरे हुए कुत्ते का मल फेंका जा रहा था इतना ही नहीं रस्ते में दरवाजों पर उन्हें “भारतीय अपने घर वापस जाओं” लिखा हुआ मिला। इसके अलावा पीड़ित को धमकियों से बाहरी चिठियाँ भी मिली है. चिठियों में भेदभाव के बारे में भी लिखा है साथ ही पीड़ित के दुकान और कार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गयी है. इसी के साथ चिठ्ठी में कई नक्सली कमैंट्स भी लिखे गए है. बाद इन हरकतों से तंग आ कर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज की. लेकिन वीडियो का कोई सुबूत नहीं मिल पाया इसलिए अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है हालाँकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस मामले पर पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले पर तस्मानिया पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को मिल गयी है पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन करना शुरू कर दिया है. पुलिस का कहा है कि अदालत नस्लीय नफरत या पूर्वाग्रह को गंभीर मानते हुए आरोपी को सजा जरूर देगी। साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो पुलिस को संपर्क जरूर करें।